सारण की खबरें : पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रों में गश्ती वाहन, बीट / पैदल गश्ती, सुपर पेट्रोलिंग, इआरवी-112 वाहनो के अतिरिक्त थाना में ओ०डी० पदाधिकारी, संतरी, आदि की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान खैरा थानान्तर्गत गृह० सि०/2780 मिथिलेश दुबे संतरी ड्युटी, चौ0 7/10 धीरज पासवान बीट ड्युटी एवं गौरा थानान्तर्गत गृह० सि0/201937 रघुलेश कुमार संतरी ड्युटी, चौ0 2/1 नागेन्द्र राय पहरा ड्युटी में उपस्थित पाया गया, जिन्हें 500-500 रू नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में नगर व नगरा थाना में संतरी नही होने एवं प्रभारी थानाध्यक्ष, नगरा को वर्दी में नही रहने के कारण संबंधित थानाध्यक्ष से 03 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही खैरा थानान्तर्गत म०सि0/861 ममता कुमारी, महिला हेल्प डेस्क को वर्दी में नही रहने तथा मुफस्सिल थानांतर्गत झारखंड पुलिस के द्वारा की जा रही रेड की सुचना पुलिस अधीक्षक, सारण को नही देने के कारण 03 दिनों के अंदर इनसे भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
नगरा में जमीनी विवाद में फायरिंग करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के नगरा थाना को नागेन्द्र कुमार, पिता-स्व० कमल प्रसाद, साकिन- अफौर, थाना खैरा, जिला- सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमीनी विवाद को लेकर भुल्लन सिंह एवं शत्रुधन सिंह द्वारा उनपर लाठी-डंडे से हमला किया एवं कुछ लोगों को बुलाकर जान से मारने के नियत से गोली से 03 राउंड फायरिंग किया गया। इस संबंध में नागेन्द्र कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर खैरा थाना कांड सं0-08/25, दिनांक-21. 01.25, धारा-191 (2)/191 (3)/190/126(2)/115(2)/109/318(4)/352/351(2)/4(3) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. भुल्लन सिंह, पिता योगेश्वर सिंह, साकिन अफौर, थाना- नगरा, जिला-सारण। 2. शत्रुधन सिंह, पिता- योगेश्वर सिंह, साकिन अफौर, थाना नगरा, जिला-सारण।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० जर्नादन प्रजापति, अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शुचि कुमारी, स०अ०नि० शिवशंकर राय, सि0/222 पुरूषोत्तम राय, सि० धर्मेन्द्र राय, चौ0 6/8 अशोक राय नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
भगवानबाजार में हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति रेफर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
दिनांक- 20.01.25 को भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सदर अस्पताल, छपरा के मुख्य द्वारा के पास चाकूबाजी की घटना कारित की गयी। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 02 व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुयी है।
घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में कराया जा रहा है। जिसमें से 01 व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा पटना रेफर किया गया है। इस संबंध में घायल व्यक्ति के फर्दब्यान के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0- 33/25, दिनांक-21.01.25, धारा 126 (2)/115(2)/118(1)/109/303(2)/352/3 (5) बी०एन० एस० दर्ज किया गया है। भगवानबाजार थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच कर गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
बहन के घर आया युवक सड़क दुर्घटना में घायल, पटना रेफर
स्कूल वाहनों की जांच का चलाया जाएगा अभियान : कपिल शर्मा
एआईपीओसी में कल्याण ने किया विधान मंडलों की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान
डोनाल्ड ट्रम्प की आने वाले कार्यकाल का ज्योतिषीय विश्लेषण: प्रो. डा. अनिल मित्रा
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार