Breaking

सारण की खबरे : शिक्षिका ने शराबी पति को जेल भेजवाया

 

सारण की खबरे : शिक्षिका ने शराबी पति को जेल भेजवाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा (सारण) : दाउदपुर थाना क्षेत्र की बलेसरा पंचायत में एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका ने पति के द्वारा रोज शराब पीकर गाली-गलौज करने से परेशान होकर आखिरकार उसे जेल भेजवा दिया। शिक्षिका ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके पति प्रतिदिन शराब पीकर मारपीट करते रहे हैं। उन्होंने कई कई बार बेटे को और मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया है। एक जनवरी को शराब पीकर अपने पुत्र को मारकर सर फोड़ दिया और मेरे साथ भी मारपीट करने लगा। उसके बाद तंग होकर पुलिस को सूचना देनी पड़ी। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि सूचना मिलने पर शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच कर जेल भेज दिया गया है।

 

घर में चोरी की नीयत से घुसा चोर

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर सोसायटी कॉलोनी में विकास रंजन के घर में दिनदहाड़े चोर घुस गया। वह किचन से गैस सिलेंडर को निकाल कर ले जा रहा था तभी सीसीटीवी कैमरे में गृह स्वामी ने चोर की करतूत को देख लिया और पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह अपनी बाइक और गैस सिलेंडर छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार के बड़े भाई भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि डकैती की नीयत से चोर घर में घुसे थे। मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

आलू की फसल पर ठंड का प्रकोप, झुलसने लगे पौधे

एक पखवारे से पड़ रही कड़ाके की ठंड

पौधे की पत्तियां सिकुड़ कर हो रहीं पीली

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

तरैया : प्रखंड के विभिन्न गांवों में आलू की फसलों पर ठंड का प्रकोप हो गया है। एक पखवारे से पड़ रही कड़ाके की ठंड के प्रकोप से आलू के पौधे पीला होकर झुलसने लगे हैं। पचभिण्डा, पचौड़र, चंचलिया, भटगाई, नरायनपुर ,सरेया रत्नाकर, डेवढ़ी, चैनपुर पंचायतों में अधिकतर आलू की खेती की गई है। आलू के पौधे पर ठंड के कारण ग्रोथ नहीं हो रहा है। पौधे की पत्तियां सिकुड़ कर पहले पीली होकर झुलस रही हैं जिससे किसानों में मायूसी छाई हुई है। किसान संग्रामपुर के सुबोध सिंह, नारायनपुर के जयनाथ राय, पचरौर के श्रीभगवान सिंह, पचभिण्डा के ठाकुर विनोद राय, रामजी रौशन, गवन्द्री के संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पौधे पर दवा के छिड़काव की आवश्कयता हैं। हमलोग किसी तरह रुपये-पैसे खर्च कर आलू की बुआई की है। ठंड के कारण सैकड़ों रुपये की लागत से बोये आलू नुकसान होने के कगार पर है। आलू के फसलों को ठंड से बचाव के लिये सरकारी दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है।

 

बेहोशी की दवा देकर ई रिक्शा, मोबाइल एवं रुपए ले भागे अपराधी

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

डोरीगंज। अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के पास एक ई रिक्शा चालक को जूस में बेहोशी की दवा मिलाकर बेहोश कर अपराधी गड्ढे में धकेल दिये। फिर उसका ई रिक्शा, मोबाइल एवं पॉकेट से सात सौ रुपए लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ई रिक्शा चालक दहियांवा छपरा निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है। सूचना मिली की एक युवक रामगढ़ा गांव के पास एक गड्ढ़े में बेहोश पड़ा हुआ है जिसके बाद उसे वहां से थाने लाया गया। होश आने पर उसने बताया कि ई रिक्शा चलाता हूं। नेवाजी टोला के पास तीन लोग आए और बोले कि गड़खा से छह किलोमीटर अन्दर जाना है । चौक से जैसे ही हमलोग आगे बढे कि उनलोगों ने रिक्शा रुकवा जूस पिया और मुझे भी पिलाया। वहां से आगे बढ़े। उसके बाद मै कब बेहोश हुआ पता नही चला। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।
[

 

गोविंदचक में अपधियों ने मिठाई दुकान पर की फायरिंग

व्यवसायियों में दहशत, आधा दर्जन अपराधी नामजद

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा । जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चौक में शनिवार की देर संध्या मिठाई की दुकान पर खाने-पीने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने करीब पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। सोनपुर अनुमंडल के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि इस मामले में दुकानदार मनोहर राय ने सोनपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है जिसमें सोनपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर तथा आसपास क्षेत्र के रहने वाले आधा दर्जन से अधिक युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है। मालूम हो कि दो दिनों पहले उस दुकानदार से युवकों की कहासुनी भी हुई थी। इसी को लेकर करीब आठ की संख्या में युवक पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। तब तक सभी अपराधी फरार होने में सफल रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि इन दिनों अपराधियों का मनोबल सोनपुर थाना क्षेत्र में बढ़ गया है। आए दिन लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को असामाजिक तत्व अंजाम दे रहे हैं।

 

 

बनियापुर के दोहरे हत्याकांड का दूसरा नामजद गिरफ्तार

भुसांव गांव में नववर्ष पर आया था अपने घर

गंडक प्रोजेक्ट के जर्जर भवन में दो अधेड़ की हत्या का मामला

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

बनियापुर। मझवलिया में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे नामजद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा नामजद भुसांव निवासी गुल मोहम्मद बताया जाता है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस को थी। फरार नामजद नववर्ष पर परिजनों से मिलने घर आया था। इसकी सूचना गुप्तरूप से पुलिस को मिली थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी हो कि बीते 9 मई को थानाक्षेत्र के मझवलिया नहर के किनारे स्थित गंडक प्रोजेक्ट के जर्जर भवन में दो अधेड़ व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान मझवलिया निवासी दिलीप प्रसाद और हरिहरपुर निवासी निजामुद्दीन मंसूरी के रूप में कई गई थी। मामले में मृतक दिलीप प्रसाद की पत्नी शारदा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था। मृतका की पत्नी ने मामले में अपने ही देवर राजेन्द्र प्रसाद तथा गुलमोहम्मद को नामजद किया था। महिला ने घटना का कारण जमीन सम्बन्धी विबाद बताया था। मालूम हो कि हत्या के नामजद व मृतक के भाई राजेन्द्र प्रसाद को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

मढ़ौरा डाकाकांड के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

जल्द हो सकती है डाकाकांड में शामिल डकैतों की गिरफ्तारी

लूटे गए टीवी, जेवर व नकद आदि की बरामदगी संभव

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

मढ़ौरा। अनुमंडल क्षेत्र के देव बहुआरा निवासी मनोज ठाकुर के घर गत 22 दिसंबर की मध्य रात्रि में एक डकैत गिरोह के द्वारा घरवालों को बंधक बनाकर की गई डकैती मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। इस मामले में शामिल डाकू गिरोह की पहचान पुलिस ने कर ली है। जल्द ही इस कांड में शामिल डाकू गिरोह के डकैतों की गिरफ्तारी पुलिस कर सकती है। जानकर सूत्रों के मुताबिक पुलिस जल्द ही इस डाकाकांड में लूटे गए मनोज ठाकुर के टेलीविजन और जेवर के साथ-साथ नकद की भी बरामदगी कर सकती है। इसके साथ-साथ पुलिस इस डाकू गिरोह को सहयोग करने वाले और उनके द्वारा लूटे गए जेवर व अन्य सामानो की खरीद करने वाले को भी जल्द ही दबोचेगी। संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इस मामले के खुलासे के काफी करीब है और बहुत जल्द ही उक्त डकैती कांड में शामिल डकैतों तक पुलिस के लंबे हाथ पहुंच जाएंगे । मालूम हो कि पिछले 22 दिसंबर को मढ़ौरा के देव बहुआरा निवासी ग्रामीण डॉक्टर मनोज ठाकुर के घर मध्य रात्रि में हथियार से लैस होकर पहुंचे डाकूओ ने हथियार के बल पर घरवालों को बंधक बनाकर उनके घर में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक काफी इत्मीनान के साथ से लूटपाट की। इस दौरान डाकुओं ने इनके घर से टीवी, जेवर, मोबाइल के साथ साथ लाखों रुपए नकदी भी लूट कर ले गए थे । इस संबंध में मनोज ठाकुर के द्वारा मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

 

 

मारपीट करने वाले 12 दुकानदार गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा। शहरी क्षेत्र के टाउन थाना इलाके में मोना चौक दलदली बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानदार जमीन के विवाद में मारपीट कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से करीब 12दुकानदारों को गिरफ्तार किया। मारपीट की सूचना लोगों ने एसपी को दी। सूचना मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को थाने लाई। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार दुकानदारों में एक पक्ष के अजय कुमार व दूसरे पक्ष के दुकानदार संतोष कुमार, रिशु राज, विवेक गुप्ता, हर्ष राज, जितेंद्र कुमार गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, राजकुमार, राहुल कुमार शामिल है। मालूम हो कि दुकान की जमीन को लेकर इन लोगों के बीच विवाद बहुत पहले से चल रहा है ।

यह भी पढ़े

रोटी बैंक के जरिये सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच हुआ भोजन

प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों से सम्बंधित बीडीओ को ज्ञापन देंगे

महंथ मेथी भगत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!