सारण की खबरें : मांझी के राहुल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी थाना के गुर्दाहां कला गांव में बीरेंद्र महतो के पुत्र राहुल कुमार की चाकू घोंप कर हत्या कर देने के मामले में मृतक के छोटे भाई मनीष कुमार के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज करने बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद मोहित कुमार व मनु कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की शाम गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मृतक राहुल कुमार को घर से बुलाकर ले गए थे। उसके बाद घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे पीपल के पेड़ के पास मोहित कुमार ने राहुल को दबोच लिया और मनु ने जान मारने की नियत से चाकू मारकर घायल कर दिया।
जिसके बाद राहुल बुरी तरह से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा और छटपटाने लगा। उसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर घर वालों के चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ गए।किसी तरह उसे
मारपीट के आरोपी को भेजा गया जेल
रसूलपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के घुरघाट से मारपीट के आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया।थाना अध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी ने बताया कि घुरघाट निवासी दिलीप शर्मा पिता चंद्रिका शर्मा पर एसटी ऐसी के तहत मारपीट का आरोपी था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
केंद्र की ओर से जनगणना में अभी और होगी देरी,क्यों ?
डिजिटल यूनिवर्सिटी से गांव तक पहुंचेगी नई शिक्षा,कैसे?
विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की तैयारी में केंद्र
पिकअप ने बाईक सवार छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत
प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली रोकने में सरकार फेल