सारण पुलिस सजग और तत्पर : एक सप्ताह में की 267 गिरफ्तारियां
कुर्की के 13 व वारंट के 625 मामलों का किया निष्पादन,
अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजे की बरामद,
लाखों जुर्माने वसूले.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा(बिहार):
सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने इस सप्ताह कई करवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रही.
सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह विभिन्न मामलों के अंतर्गत 267 गिरफ्तारियां की गई. कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर ढाई लाख से ऊपर की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त कुर्की संबंधी मामलों का भी निष्पादन किया गया.
सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में गिरफ्तारियां हुई उनमें हत्या कांड में 4 गिरफ्तारी, दहेज हत्या के कांड में 2, लूट के कांड में 2, डकैती के कांड में 1, आर्म्स के कांड में 3, पुलिस पर हमला के कांड में 9, हत्या के कांड में 17, एससी एसटी के कांड में 25, उत्पाद के कांड में 92, अन्य कांडों में 81 तथा वारंट में 31 गिरफ्तारियां शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 625 वारंट के तथा 13 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया.
अवैध मादक पदार्थ के रूप में 1599 लीटर देशी शराब 334.32 लीटर विदेशी शराब तथा 1375 लीटर स्प्रीट जब्त किए गए. इसके अतिरिक्त 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 14 मोबाइल, 1 कार, 47 ट्रक, 4 ट्रैक्टर, 2 टैम्पो, 1 स्कॉर्पियो, 13 मोटरसाइकिल,1 ई रिक्शा, 1 लोहा कटर, 1 गैस पाईप, 1 चाकू ,3 अपहृता तथा एक लाख अस्सी रुपए बरामद किए गए.
एक दिन के भीतर की गई करवाई की बात करें तो शनिवार को विभिन्न कांडों में कुल 50 गिरफ्तारियां हुई तो वहीं 115 लीटर देशी शराब जप्त किए गए. वाहन जांच के दौरान 43000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 1 मोबाइल,1 मोटरसाइकिल, 1 ट्रैक्टर, 4 ट्रक तथ 7630 रुपए बरामद किए गए.
यह भी पढ़े
रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?