सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 259 गिरफ्तारियां 

सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 259 गिरफ्तारियां
वारंट के 381 एवं कुर्की के 8 मामलों का किया निष्पादन,
अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजें की बरामद,
लाखों जुर्माने वसूले.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने विगत सप्ताह कई कारवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की.

सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह विभिन्न मामलों के अंतर्गत 259 गिरफ्तारियां की गई. कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर 3 लाख 66 हजार रुपए की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त वारंट और कुर्की के मामलों का भी निष्पादन किया गया. सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में गिरफ्तारियां हुई उनमें हत्या में 4 गिरफ्तारी, दहेज हत्या कांड में 2, लूट के कांड में 1, आर्म्स के कांड में 7, पोक्सो अधिनियम में 3, चोरी के कांड में 20, बलात्कार के कांड में 1, पुलिस पर हमला के कांड में 4, हत्या के प्रयास के कांड में 11, खनन के कांड में 26, एससी एसटी के कांड में 11, उत्पाद के कांड में 92, वारंट में 41 तथा अन्य कांडों में 36 गिरफ्तारियां शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त 381 वारंट तथा 8 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया. अवैध मादक पदार्थ के रूप में 730 लीटर देशी शराब, 9393 लीटर विदेशी शराब, 435 लीटर स्प्रिट शराब तथा 3.94 ग्राम स्मैक जब्त किए गए.

इसके अलावे 2 देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 2 कारतूस का खोखा, 18 मोबाइल, 21 ट्रैक्टर, 11 मोटरसाइकिल, 34 ट्रक, 1 पिकअप, 1 टेंपू, 1 कार, 1 चाकू, 1 गैस सिलेंडर, 1 गैस चूल्हा तथा चांदी के आभूषण जिसमें 3 पायल सेट, 1 लॉकेट, 2 सीकरी एवं अन्य सामान, सोने के आभूषण जिसमें 1 हार, 1 सीकरी, 1 जोड़ा कान का टॉप एवं 1 ब्रेसलेट बरामद किए गए.
वाहन जांच एवं शमन के रूप में 366000 रुपए की राशि वसूली गई.

यह भी पढ़े

डीएम एसपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक चला सघन अभियान, 40 ट्रकों के साथ अवैध बालू जब्त,

World Cleanup Day:सफाई सभ्यता का अंग है,कैसे?

सितंबर के आखिरी रविवार को क्यों मनाया जाता है विश्व मूक बधिर दिवस?

बड़हरिया की आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने दी आंदोलन की चेतावनी 

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!