सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 278 गिरफ्तारियां
वारंट के 138 मामलों का किया निष्पादन,
अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजे की बरामद,
लाखों जुर्माने वसूले.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने विगत सप्ताह कई कारवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की.
सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह विभिन्न मामलों के अंतर्गत 278 गिरफ्तारियां की गई. कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर लगभग चार लाख से ऊपर रुपए की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त वारंट के मामलों का भी निष्पादन किया गया.
सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में गिरफ्तारियां हुई उनमें दहेज हत्या कांड में 3 गिरफ्तारी, लूट के कांड में 9, आर्म्स के कांड में 11, पोक्सो अधिनियम में 1, चोरी के कांड में 11, बलात्कार के कांड में 3, पुलिस पर हमला के कांड में 3, हत्या के प्रयास के कांड में 18, खनन के कांड में 17, एससी एसटी के कांड में 07, उत्पाद के कांड में 110, अन्य कांडों में 25 तथा वारंट में 60 गिरफ्तारियां शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त 138 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया. अवैध मादक पदार्थ के रूप में 1655 लीटर देशी शराब, 1200 लीटर विदेशी शराब तथा 22.35 ग्राम स्मैक जब्त किए गए.
इसके अलावे 8 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 3 कारतूस का खोखा, 26 मोबाइल, 13 ट्रैक्टर, 14 मोटरसाइकिल, 1 बोलेर, 1 स्कॉर्पियो, 2 कार, 5 चाकू, 3 अपहृता, 1 कटर मशीन, 8 रिंच, 1 हथौड़ा, 2 गैस सिलेंडर, 1 गैस चूल्हा, 5 फाइटर बरामद किए गए.
वाहन जांच एवं शमन के रूप में 431000 रुपए की राशि वसूली गई.
यह भी पढ़े
स्किल इंडिया डिजिटल ने विकास में क्या भूमिका निभाई है?
मशरक : पूर्व में बिक्री जमीन को जालसाजी कर जमाबंदी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक राजन जी महाराज ब्रिटिश संसद द्वारा लंदन में हुए सम्मानित।
दसवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक
सीएचसी मशरक में रसोई का हुआ उद्घाटन