सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 289 गिरफ्तारियां
वारंट के 32 मामलों का किया निष्पादन,
अवैध मादक पदार्थ सहित कई चीजें की बरामद, लाखों जुर्माने वसूले.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस सदैव तत्पर और सजग रहती है. आम नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुगम जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने को हमेशा क्रियाशील रहने वाली सारण पुलिस ने विगत सप्ताह कई कारवाई की और अपनी कर्त्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की.
सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह विभिन्न मामलों के अंतर्गत 289 गिरफ्तारियां की गई. कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए तथा जुर्माने के तौर पर 5 लाख 53 हजार 5 सौ रुपए की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त वारंट के मामलों का भी निष्पादन किया गया.
सारण पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन मामलों में गिरफ्तारियां हुई उनमें हत्या में 3 गिरफ्तारी, हत्या के प्रयास में 12, दहेज हत्या कांड में 2, लूट के कांड में 5, आर्म्स के कांड में 5, डकैती के कांड में 2, चोरी के कांड में 09, एससी /एसटी अधिनियम के कांड में 4, डकैती के कांड में 2, खनन के कांड में 18, एनडीपीएस अधिनियम के कांड में 4, मद्यनिषेध के कांड में 169, वारंट में 35 तथा अन्य कांडों में 21 गिरफ्तारियां शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त 32 वारंट के मामलों का निष्पादन किया गया. अवैध मादक पदार्थ के रूप में 3097.2 लीटर देशी शराब, 3804 लीटर विदेशी शराब, 870 ग्राम गांजा तथा 12.6 ग्राम स्मैक जब्त किए गए.
इसके अलावे 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, 4 ट्रैक्टर, 16 मोटरसाइकिल, 35 ट्रक, 3 पिकअप, 3 कार, 1 साइकिल, 2 पायल सेट, 1 चांदी का सिक्का, 1 सोने का जितिया, 1 ताश का सेट, 1 एटीएम कार्ड, 1 अपहृता तथा नगद राशि के तौर पर 34510 रुपए बरामद किए गए.
वाहन जांच एवं शमन के रूप में 553500 रुपए की राशि वसूली गई.
यह भी पढ़े
अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा
छपरा शहर में दशहरा पर्व को लेकर रूट चार्ट बने
पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर से अमनौर के एक चोर ने पार्ट चोरी करते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
आज का सामान्य ज्ञान : बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?
रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई
देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार