सारण पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 01 काले रंग के स्कार्पियो से लूट तथा बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु मुसेहरी पोखरा के पास एकत्रित हुए है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया।
छापमारी के क्रम में काले रंग के स्कार्पियों से 01 अवैध आग्नेयास्त्र बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-220/25, दिनांक-25.04.25, धारा-310 (4)/310 (5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग किसी बड़े आपराधिक घटना करने हेतु एकत्रित हुए है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. रोहित कुमार, पिता-विजय सिंह, साकिन भेल्दी, थाना-भेल्दी, जिला-सारण।
2. प्रदुमन कुमार, पिता-चौबे राय, साकिन-रामनगर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।
3. मुकेश कुमार, पिता राज कुमार सिंह, साकिन तेरसिया दियर, थाना- गंगा ब्रीज, जिला-हाजीपुर।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. मोबाइल-04, 2. अवैध आग्नेयास्त्र-01, 3. स्कार्पियो-01
छापेमारी में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे ।
यह भी पढ़े
गर्मियों की मार: हीट वेव से बचाव जरूरी, जानिए लू लगने के लक्षण और उपाय
पूर्व मुखिया के पति को किया गोलियों से छलनी, पान खिलाने के बहाने ले जाकर दिया घटना को अंजाम
सीवान की खबरें : सिसवन में जनता दरबार का आयोजन