सारण पुलिस ने दिसंबर माह के प्रथम पक्ष में चलाये गये विशेष अभियान में 488 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/ भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह- दिसंबर में विशेष अभियान चलाकर कुल 488 (चार सौ अट्ठासी) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या में-03, हत्या के प्रयास में-19, दहेज हत्या के कांड में-01, लूट में-08, डकैती में-03, आर्म्स अधि० में-08, एन०डी०पी०एस० में-09, अपहरण में-06, एससी/एसटी एक्ट में 10, पुलिस पर हमला के कांड में-04, आई०टी०एक्ट में-02, चोरी के कांड में-05, खनन के कांड में-05, अन्य विशेष कांड में-32, मद्यनिषेध के कांड में-285, वारंट में 83 तथा अन्य कांडों में-05 अभियुक्त शामिल हैं।
इस विशेष अभियान में देशी शराब-3059 ली०, विदेशी शराब-1134 ली०, कारतुस-16, मैगजिन / खोखा-03, देशी राइफल 01, गांजा-59.592 कि०ग्रा०, स्मैक 1.92 ग्रा०, आग्नेयास्त्र-07, मोटरसाईकिल-32, चारपहिया वाहन-03, टेम्पु-02, ट्रक-01, ट्रैक्टर-18, लोडर-01, नगद राशि-47450 रूपया, मोबाइल-24, अपहृता-07, नाबालिक लड़की-31, बैट्री-01, पीतल का बर्तन, शंख-02, चाकू-01, गैस सिलेन्डर-04, गैस चूल्हा-05, मीठा-50 कि0ग्रा0 एवं तसला-02 जप्त किया गया। जिले में लंबित 984 वारंट तथा 38 कुर्की का निष्पादन किया गया।
यह भी पढ़े
बीएचयू से अधोक्षज पांडेय को मिला विद्यावारिधि (Ph.D) की उपाधि
हत्या का बदला लेने की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष
रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें
बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि