सारण पुलिस ने पिकअप पर लदे 905.400 ली० विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत कुल 905.400 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, साथ ही 01 पिकअप को किया गया जप्त ।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक-16.01.25 को इसुआपुर थानान्तर्गत गस्ती टीम के द्वारा ग्राम सढ़वारा बाजार पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
वाहन चेकिंग के क्रम में एक सफेद रंग का पीकअप से एक व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जाँच एवं तलाशी के क्रम में पिकअप पर लदे कुल- 905.400 ली० विदेशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0-08/25, दिनांक-16.01.2025, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. भरत सिंह रावत, पिता राम सिंह रावत, ग्राम चंगगेदा, थाना फतेहनगर, जिला- उदयपुर, राज्य राजस्थान ।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. विदेशी शराब- 905.400 ली०, 2. पिकअप-01, 3. मोबाइल-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
पु०अ०नि० कमल राम थानाध्यक्ष इसुआपुर थाना, पु०अ०नि० उमेश प्रसाद, सि०/938 महेश कुमार, सि0/491 निरज कुमार श्रीवास्तव एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे
आग से बचने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरे मंजिल से लगाई छलांग,मौत
PM मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड,क्यों?
100 वर्ष से प्रत्येक कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद
अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025: अनोखे बाबाओं की अनोखी दुनिया