सारण पुलिस ने मोस्ट वांटेड सौरव सहित चार अपराधियों को लूट की योजना बनाते हुए दो पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सरण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदाहां कोल्ड स्टोरेज के समीप लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड सौरभ कुमार सहित चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद किया है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के पास टीम बनाकर छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया. जिसके आधार पर सौरव कुमार सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव निवासी सौरव कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी पिंटू साह, मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी बिट्टू कुमार एवं परसा थाना क्षेत्र के परवरपुर गांव निवासी मोहम्मद इरफान शामिल है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि सौरव कुमार अपराधी गिरोह बनाकर लूटपाट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. उन सभी के खिलाफ दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत दो लोगो को मिला एंबुलेंस
चाचा की बेटी से करना चाहता था शादी, हुआ खौफनाक अंजाम
अर्थव्यवस्था पर युद्ध का क्या असर होगा?