सारण पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस ने अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरों की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिले बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार एवं चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है ।
पुछताछ के क्रम में चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि दिनांक 20/10/2023को जिले के इसुआपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के निपनिया के ग्रामीण नहर सड़क के पास से दो अपराधियों गुड्डू कुमार पिता तारकेश्वर राय एवं लालू कुमार पिता हवलदार राय दोनों निवासी प्यारेपुर थाना इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध इसुआपुर थाना में कांड संख्या 273/23 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने लालू कुमार के घर से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।लालू कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल अन्य अभियुक्त रंजीत कुमार पिता जवाहरी राय निवासी निपनिया थाना इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया एवं रंजीत कुमार के घर से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह भी पढ़े
बिहार: मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी कुंदन गिरफ्तार
पटना और दरभंगा में एसटीएफ ने दो टॉप-10 अपराधियों को दबोचा, महिला की तलाश जारी
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
भारत को इजराइल के प्रति सहानुभूति जताने का अधिकार है,क्यों?
नवरात्रि का पर्व एक वर्ष में चार बार क्यों मनाया जाता है?
आध्यात्मिक शक्ति का महापर्व है नवरात्रि,कैसे?