जहरीली शराब से तीस से अधिक लोगों की मौत होने के बाद सारण पुलिस एक्शशन में आई
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के चार प्रखंडो में जहरीली शराब से तीस से अधिक लोगों की मौत होने के बाद सारण पुलिस पूरी तरह एक्सन में आ गई है। एसपी संतोष कुमार एवं डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर पूरे इलाके में शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
साथही माईकिंग व सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से शराब का सेवन नही करने की अपील की जा रही है। पानापुर थाना क्षेत्र में घटना के बाद से ही लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह से ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह बीडीओ राकेश रौशन एवं सीओ रंधीर प्रसाद थाना क्षेत्र के प्रायः सभी दलित महादलित टोलो के अलावे विभिन्न स्थलो पर पहुचकर शराब से हो रहे दुष्परिणामों की जानकारी दी एवं विभिन्न सभावित ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तारी नही हो सकी।
यह भी पढ़े
बिहार के सीवान में कोचिंग संचालक के सिर में मारी गोली
रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक जमा, ऋषभ राज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
शराब कांड में पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे लोग, अगस्त में भी गयी थी 23 लोगों की जान