सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के साथ अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के डेरनी थानान्तर्गत एक लोडेड कट्टा एवं दो -दो अपराधियों को जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ज्ञात हो कि दिनांक 03.08.2023 को डेरनी थाना गश्ती दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र के साथ संदिग्ध स्थिति में घुम रहा है तथा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
प्राप्त गुप्त सूचना पर डेरनी थाना गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो संदिग्ध व्यक्ति 1. नागेन्द्र पासवान 2. गोपाल पासवान को 01 लोडेड कट्टा एवं 02 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में डेरनी थाना कांड संख्या-140/23, दिनांक 04.08.2023, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. नागेन्द्र पासवान उर्फ बउआ, पिता रमेश पासवान, सा०-सैदपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण। 2. गोपाल पासवान, पिता-मोहर पासवान, सा०-सैदपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
देशी कट्टा:-01जिंदा कारतूस 02 मोटरसाईकिल:-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० रिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष, डेरनी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी
यह भी पढ़े
बाहुबली दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की बीवी हेना शहाब ने बिहार पुलिस से लगाई फरियाद, कही यह बात