सारण पुलिस, नवादा पुलिस ने कुख्यात वांछित अपराधकर्मी लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम को किया गया गिरफ्तार 

सारण पुलिस, नवादा पुलिस ने कुख्यात वांछित अपराधकर्मी लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

लालबाबू मियाँ के विरूद्ध सारण जिलांतर्गत हत्या, लुट एवं डकैती के कई मामले दर्ज हैं

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित/कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-20.12.24 को परसा थाना पुलिस टीम, रजौली थाना पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा परसा थाना कांड संख्या-79/24 दिनांक 07.03.24, धारा 392 भा०द०वि० के अभियुक्त लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम, पिता अब्बास मियाँ, सा०- हरपुर, थाना परसा, जिला-सारण को नवादा जिलान्तर्गत रजौली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

>

1. लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम, पिता अब्बास मियाँ, सा०- हरपुर, थाना- परसा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त लालबाबू मियाँ उर्फ आफताब आलम का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :- 1. परसा थाना काण्ड सं0 45/18, दि० 20.03.18, धारा 302/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं

3(2) (वीए) एस.सी./एस.सी. एक्ट।

. परसा थाना काण्ड सं0 187/18, दि० 17.09.18, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट। 2 3. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0- 316/18, दि० 05.08.18 धारा 395/397 भा०३०वि०।

4. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0- 347/18, दि०- 26.08.18, धारा 399/402/414 भा०द०वि० । 5

. गरखा थाना काण्ड सं0 489/18, दि०- 11.12.18, धारा 395/397 भा०द०वि० ।

6. मढ़ौरा थाना काण्ड सं0- 155/18, दि० 20.04.18 धारा 395/397 भा०द०वि० ।

7. परसा थाना काण्ड सं0- 32/08, दि०- 29.04.08, धारा 461/379/427/34 भा०द०वि०।

8 . परसा थाना काण्ड सं0-46/09, दि० 26.06.09, धारा 395/397 भा०द०वि० ।

9. परसा थाना काण्ड सं०- 53/14, दि० 09.05.14, धारा 452/341/323/307/380/504/34 भा०द०वि०।

10. परसा थाना काण्ड सं०- 98/17 दि० 11.06.17, धारा 20/22/29 एन.डी.पी. एस. एक्ट। 307/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं

11. परसा थाना काण्ड सं0- 196/18, दि० 23.09.18, धारा 399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स

एक्ट। 12. परसा थाना काण्ड सं0- 198/18, दि० 30.09.18, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट। 13. परसा थाना काण्ड सं0 229/18, दि०- 07.12.18, धारा 394/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

▶ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

1. पु०अ०नि० सुनील कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।

2. एस०टी०एफ० टीम ।

 

यह भी पढ़े

 

बेगूसराय में डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पेट और सीने में मारी गोली

मोहन भागवत ने मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए है

बिहार : 134 पुलिस अफसरों पर FIR: सभी IO ट्रांफर के बाद 943 आपराधिक मामलों की फाइलें ले गए अपने साथ

Leave a Reply

error: Content is protected !!