सारण पुलिस ने मकेर से 469.50 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 चार पहिया वाहन को किया गया जप्त 

सारण पुलिस ने मकेर से 469.50 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 चार पहिया वाहन को किया गया जप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक-06.01.25 को मकेर थाना गस्ती टीम के द्वारा गौरी टोला के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

वाहन चेकिंग के क्रम में सोनहो के तरफ से आ रही एक कार को गस्ती टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, जिसे देखकर वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा। उपस्थित बल के सहयोग से पिछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु वाहन चालक झाड़ी का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा। पकड़ाये वाहन का विधिवत तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 469.50 ली० विदेशी शराब बरामद कर वाहन को जप्त किया गया। इस संदर्भ में मकेर थाना कांड सं0-02/25, दिनांक-06.01.2025, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। > जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
विदेशी शराब- 469.50 ली०, 2. चार पहिया वाहन-01,
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, स०अ०नि० प्रवीण कुमार मकेर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

 

 

सारण साइबर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो/विडियो वायरल करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

डेरनी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अजय कुमार, पिता-प्रभुनाथ महतो, साकिन-सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण, वादी के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करता है एवं उनकी बेटी के नाम से फेक फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल कर रहा है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना कांड सं0 295/24, दिनांक-09.09. 24, धारा-75/77/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 67/67 (ए)/67(इ) आई टी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति अजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :- अजय कुमार, पिता- प्रभुनाथ महतो, साकिन सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण।

> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी*1. मोबाइल-01> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-*
पुलिस उपाधीक्षक श्री अमन थानाध्यक्ष, साइबर थाना।पु०अ०नि० मिनु कुमारी, साइबर थाना।सि0/516 लल्टू कुमार, साइबर थाना।सि०/742 आयुष कुमार पासवान, साइबर थाना। एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर.

यह भी पढ़े

दो कट्टा व एक कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार के अररिया में भीषण डकैती, बम और गोली चलाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, तीन लोग जख्मी

दो कट्टा व एक कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, छापेमारी में नौ लोग गिरफ्तार

प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या,अब दोनों हुए गिरफ्तार

बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस पर भी किया था हमला

Leave a Reply

error: Content is protected !!