सारण पुलिस ने 1678.68 ली० अंग्रजी शराब के साथ को किया ट्रक जप्त
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक-17.12.24 को कोपा थाना को मद्य निषेध इकाई, पटना से सूचना प्राप्त हुई कि 01 गाड़ी सिवान के तरफ से कोपा के तरफ आ रही है, जिसमें अंग्रजी शराब लदा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसडीला चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त गाड़ी ट्रक को 1678.68 ली० विदेशी शराब के साथ जप्त किया गया। इस संदर्भ में कोपा थाना कांड सं0-228/24, दिनांक-17.12.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. विदेशी शराब – 1678.68 ली०, 2. ट्रक 01 (12 चक्का)
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष कोपा थाना, पु०अ०नि० अजीत कु० साह, पु०अ०नि० मेराज खान, पु०अ०नि० विजय कु० राय, सि0/781 रितेश कुमार, सि0/215 राजेन्द्र कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
यह भी पढे़
बिहार में पिछले 5 वर्षों में डेटा खपत में 15 गुना की बढ़ोतरी हुई है- मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा
विवाहित महिला को ये बात किसी को नहीं बताना चाहिए
भिखारी ठाकुर के 29 गो रचना प्रकाशित भइल रहे
भोजपुरी समाज के विलक्षण कलाकार भिखारी ठाकुर के जयंती पर शत-शत नमन!
शरद पवार ने पीएम मोदी से की क्यों की भेंट?