सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवकों पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25.06.2024 को पुलिस अधीक्षक, सारण के सरकारी मोबाईल पर कुछ फोटो / स्क्रीनशॉट प्राप्त हुआ, जिसमें 02 युवको द्वारा अलग-अलग अंदाज़ में अपने साथ अवैध हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा हथियार प्लास्टिक का बना हुआ नकली पिस्टल है एवं फोटो में दिख रहे युवक की पहचान 1. कुंदन कुमार शर्मा, पिता- राजेश शर्मा 2. संदीप कुमार सिंह, पिता राजेंद्र सिंह, दोनों सा०- सरेया हरदी टोला, थाना- बनियापुर , जिला- सारण के रूप में की गयी है।
इस सम्बन्ध में दिनांक 25.06.2024 को बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा जिला आसूचना ईकाई के सहयोग से उक्त दोनों युवको को हिरासत में लिया गया। बाद में, पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार दोनों युवको से उनके अभिभावक के समक्ष इस तरह के दहशत व दिग्भ्रमित करने वाले कार्य दुबारा नहीं करने की शर्त पर बनियापुर थाना में 01 लाख के पीआर बॉन्ड पर रिहा किया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फयरिंग, जमीन कारोबारी का मर्डर
50 हज़ार ₹ के लिए जीवन संगिनी का मर्डर…
सीवान में अपराधी बेलगाम, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
मुजफ्फरपुर में ड्यूटी जा रही महिला को मारी गोली, स्कूटी लूटना चाहते थे बदमाश