सारण निवासी व भोजपुर DM को मिला भूमि सम्मान
महामहिम राष्ट्रपति जी ने किया सम्मानित
गृहक्षेत्र में हर्ष.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण निवासी व भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार को उनकी टीम के साथ मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने भूमि सम्मान से सम्मानित किया. उन्हें यह पुरस्कार डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम में खतियान का शतप्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने के लिए दिया गया. राष्ट्रपति ने सम्मान के रूप में उन्हें प्लैटिनम ग्रेडिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया.
ध्यातव्य है कि कृषि भूमि के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भूमि सम्मान अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान किसानों को अपनी भूमि के सम्मान और संरक्षण की महत्वपूर्णता को समझाने, उनकी जमीनों के स्वामित्व का प्रमाणीकरण करने और कृषि भूमि में दुरुस्ती और सुधार के लिए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य के निमित्त चलाया गया है. भूमि सम्मान अभियान 2023 विभिन्न नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संयोजित करने के लिए निर्धारित हुआ है. इस अभियान के माध्यम से कृषि भूमि के स्वामित्व,जमीन के रिकॉर्ड, भूमि का नक्शा और दस्तावेजीकरण को अद्यतन करने का प्रयास किया जाना है.
इसी में सौ फीसदी पूर्णता हासिल करने वाले 68 जिलों के जिला पदाधिकारियों तथा 9 राज्यों के सचिवों को मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा भूमि सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय पंचायती राज के राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, भूमि संसाधन मंत्रालय के सचिव अजय तिर्की समेत सभी सम्मानित होने वाले सचिव और डीएम व कर्मी उपस्थित रहे.
सम्मानित होने के बाद डीएम कुमार ने इसे सारण एवं भोजपुर के लोगों के नाम समर्पित किया साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में योजनाएं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने तथा इनसे आमजनो को लाभान्वित करने के संकल्प को दोहराया.
श्री कुमार के सम्मानित होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके पैतृक प्रखंड रिविलगंज सहित पूरे जिला क्षेत्र में हर्ष दिखाई दिया. युवा से लेकर बुजुर्गों ने उनके कार्यों की सराहना की और प्रसन्नता जताई.
बता दें कि राज्य के चर्चित आईएएस राजकुमार के नाम कई उपलब्धियां दर्ज है. उन्हें मिसिंग चिल्ड्रन का मसीहा भी कहा जाता है. भोजपुरी माटी सारण के रिविलगंज बाजार निवासी रंजीत प्रसाद व उमा देवी के होनहार पुत्र राजकुमार मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति के तौर पर भी जाने जाते हैं.
यह भी पढ़े
डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक “शिव पुरोहित: जंगम” इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
सिसवन की खबरें :दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा आयोजित
खाना बनाने के दौरान बच्चा झुलसा,सदर अस्पताल रेफर
उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया मशरख प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
भगवानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक को बंधक बना पीटकर किया अधमरा
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली