सारण राजद जिलाध्यक्ष ने वैष्णव माता देवी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ बाजार के नाला का जीर्णोधार कराने का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुप्रसिद्ध माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर के कमिटी के बुलावे पर राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय मंदिर परिसर पहुँचे। जहां अमनौर के लोगो ने उनका स्वागत किया। मंदिर के संस्थापक मेघ नाथ प्रसाद, पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी, मंदिर के पुजेरी बीरेन्द्र तिवारी के आग्रह पर मंदिर के चारो तरफ भ्रमण किया।
मंदिर परिसर में बन रहे एकादश शिव लिंग का दर्शन किया।मंदिर के सौंदर्यीकरण कराने का आग्रह किया।इसके साथ ही अमनौर में नाला जाम होने से सड़क पर कई माह से बह रही नाले की पानी से त्रस्त व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। नाला जाम होकर पानी सड़क के ऊपर से बह रही है। बहते हुए सब्जी बाजार में गिर रहा है जिससे व्यवसायियों के साथ आम लोगो को काफी कठिनाई हो रही है।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुन बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने लोगो बीच घोषणा किया कि एक सप्ताह के अंदर मंदिर सौन्दर्यकरण व नाला के जीर्णोधार बीडीसी फंड से कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आचार्य उमा पाण्डेय सरपँच रणधीर कुमार,शिक्षक नगरजीत कुमार मुकेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
- भारत की राजभाषा हिंदी राष्ट्रभाषा क्यों नहीँ?
- राष्ट्रभाषा हिन्दी राष्ट्रीय एकता की प्रतीक: डीडीसी
- इंटरनेट की दुनिया में हिन्दी की अहम भूमिका!
- एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर में आठ अभ्यर्थियों का हुआ चयन
- सारण में बुधवार को हुई 33 गिरफ्तारियां
- मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का डीडीसी ने किया शुभारंभ