9 वी बिहार राज्य सब जूनियर हैंडबॉल में भाग लेने सारण टीम मशरक जंक्शन से रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
9 वी बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 14 सदस्यीय सारण टीम शनिवार के सुबह मशरक जंक्शन से शेरपुर पटना के लिए रवाना हुई । 15 से 17 जून तक आयोजित प्रतियोगिता के लिए चयनित सारण जिला टीम का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर में संपन्न हुआ । जहां से सुबह खिलाड़ी मशरक रेलवे जंक्शन पहुंचे।
मदारपुर पंचायत मशरक की मुखिया मीना देवी ने सभी खिलाड़ियों को खेल पोशाक देकर बेहतर खेल प्रदर्शन को शुभकामना दी। सारण जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह एवम सचिव संजय कुमार सिंह ने सारण बालिका हैंडबॉल टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर नेशनल रेफरी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह के अलावे जितेंद्र सिंह , पंकज कुमार सहित अन्य थे। सारण हैंडबॉल के मुख्य संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार , ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी सहित अन्य ने टीम बधाई दी।
टीम मैनेजर अंकित कुमार शिक्षक संत जलेश्वर एकेडमी जबकि टीम प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार है। जबकि टीम में रागिनी कुमारी टीम कैप्टन , दीपशिखा कुमारी राष्ट्रीय खिलाड़ी उप कप्तान , करिश्मा कुमारी , आदिति कुमारी (सभी
राष्ट्रीय खिलाड़ी), रीमा कुमारी , अंजली कुमारी , सिमरन कुमारी, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, लाली कुमारी, गौरी कुमारी, खुशी कुमारी, आकांक्षा कुमारी शामिल है। जो संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर , उच्च विद्यालय मशरक एवम उच्च विद्यालय महुली चकहन इसुआपुर की छात्रा है।
यह भी पढ़े
सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए बकरीद : थानाध्यक्ष मशरक
पति के सामने ही कार में जिंदा जली पत्नी, छपरा में हृदय विदारक घटना
बिंदुसार ने मोगल बिरईचा को दो विकेट से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
14 जून को मनाया जाता है वर्ल्ड ब्लड डोनर दिवस
राम मंदिर पर हमले की धमकी भाईचारा बिगाड़ने की साजिश : गुप्ता