एग्रिग्रेसन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नेटवर्क के क्षेत्र में सारण होगा अव्वल,जिससे जपान रूस बैंगलोर जैसा युवाओं को मिलेगी हर सुविधा

एग्रिग्रेसन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नेटवर्क के क्षेत्र में सारण होगा अव्वल,जिससे जपान रूस बैंगलोर जैसा युवाओं को मिलेगी हर सुविधा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

यहा के नौजवान खिलाड़ी छात्र घर बैठे लाखो रुपया कमा सकेंगे।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):


सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने आवासीय परिसर अमनौर के प्रभा सभागार में मंगलवार को बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ घण्टो बैठक किया।बैठक के दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों से बारी बारी से वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।पूरे जिले में 20 एक्सचेंज है।कई एक्सचेंज का बैट्री चोरी हो गई है।

हर प्रखण्ड में पांच हजार कनेक्शन देने का अधिकारियों का लक्ष्य है।नेटवर्क के क्षेत्र में बीएसएनएल की दैनीय स्थिती को देख सांसद ने चिंता जाहिर की।इन्होंने अधिकारियों को हर प्रखण्ड में 25 हजार कनेक्शन देने का निर्देश दिया।इन्होंने पत्रकारों को बताया कि सारण जिला पायलेट के रूप में चूज हुआ है। प्रधानमंत्री ने देश मे इंटरनेट की सुविधा बहाल करने के लिए एक हजार चालीस करोड़ रुपया प्रोजेक्ट किया है।बिहार में बड़ी राशि आनी है।

हमारी इच्छा है कि बिहार के लोग सारण के लोग इंटरनेशनल गेटवे के माध्यम से रूस जपान बैंगलोर जैसे गांव में घर बैठे यहा के नौजवान छात्र खिलाड़ी लाखो रुपया कमा सके।उन्होंने कहा भारत सरकार ने सीएससी को ऑप्टिकल फाइबर डालने को जिमेदारी दिया था जो खत्म कर दिया गया।यह जिमेदारी बीएसएनएल को दिया गया है।इसके लिए इन्होंने भारत सरकार को आभार ब्यक्त किया।कहा अगले छः माह के अंदर गांव गांव में इंटरनेट की सुविधा बहाल होगी जिससे स्मार्ट फोन स्मार्ट टीवी स्मार्ट रेडियो कम्प्यूटर टेलीफोन की निःशुल्क सुविधा प्राप्त होगी।

बिहार में पी डव्लू डी व ग्रामीण की सड़कें सबसे अच्छी मिलेगी।
सांसद ने कहा पटना से आने में पहले छं घण्टा लगता था।उस दूरी को हमलोगों ने एक घण्टा कर दिया।आज के दिन में बिहार के सबसे अच्छी रास्ते का कनेक्टिविटी सही मिलेगी।केवल सारण में 26 हजार करोड़ का कार्य चल रहा है।

भारत सरकार के प्रयास से इस जिले में चार प्रमुख बन रहे है वृज
एग्रिग्रेसन इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत सरकार को बिहार से जो प्रस्ताव गया है।जिससे छह हजार करोड़ रुपया भारत सरकार से बिहार में सारण जिला में आना है।चाहे रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर हो या नेशनल हाइवे का बाईपास हो या वृज का निर्माण हो।इस जिले में चार प्रमुख वृज बनेंगे।जय पुर से दिघवारा,गंगा जेपी सेतु पर,दरिहरा के सामने बैशाली मुजफ्फरपुर के मार्ग जुड़ेंगे,रेवा घाट के पुल तोड़ कर नया पुल बनने का कार्य होगा।इन्होंने कहा कि सारण जिला में सड़क बिजली नेटवर्क गैस पाइपलाइन समेत हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।पहले पूरे जिले में 30 मेगावाट बिजली खपत होता था।

आज 290 मेगावाट बिजली खपत हो रही है।इसके साथ पूरे बिहार के अन्य जिला से ज्यादा यहा रेवेन्यू सरकार को जाता है।मौके पर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह,भाजपा नेता राकेश सिंह,सतेंद्र सिंह,कामेश्वर ओझा,मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,दीपक सिंह,अनिल सिंह,अंगद सिंह,बीएसएनएल पीजीएम डी एन सिंह, ओए हेड छपरा अरविंद कुमार, एसडीई उपेंद्र कुमार सिंह,सुभाष चंद तिवारी,विकास कुमार, जेटीओ सरोज कुमार साह,अजय कुमार समेत दर्जनों बीएसएनएल पदाधिकारी मौजूद थे।बैठक के पूर्व बीएसएनएल के अधिकारियों ने सांसद को बुके देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े

दरवाजे से पिकअप वैन चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रघुनाथपुर : नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता देख पत्रकार ने किया लोक शिकायत

गंगा नदी में बालू लदा पलटा नाव,10 से 11 मजदूर थे सवार एक लापता

राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने बेंजामिन नेतन्याहू को पत्र लिखकर लड़ाई में शामिल करने की किया मांग

भाजपा संस्कृति, धर्म पर हमला करती है: राहुल गांधी

पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन 

लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!