खाद्द पदार्थो का हब होगा सारण, महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित सामग्री अब बाजारों में होगी उपलब्ध ः सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिला खाद्द पदार्थो का होगा हब, महिलाओं के लिए खाद्द पदार्थों का कुटीर उधोग स्थापित कर रोजगार सृजन किया जाएगा तथा,इनके हस्तनिर्मित खाद्द पदार्थों को गांव गांव व शहर के लोग सेवन करेंगे तथा बेचेंगे ।इससे महिलाये स्वालम्बी बनेगी,उक्त बातें सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने रविवार को विश्व प्रभा केंद्र के सभागार भवन में अगरबती उधोग स्थापना समारोह के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही ।इन्होंने हरिहर नाथ के नाम से नव निर्मित अगरबति का विमोचन भी किया।
इस दौरान इन्होंने कहा की महिलाओं के हस्तनिर्मित सामग्री अमनौर परसा भेल्दी,पन्नापुर के बचारो में उचित मूल्य में बिकेगा तथा लोगो खरीदेंगे । महिलाओ को इसका पूरा लाभ मिले हम इसमें हर तरह से सहयोग करेंगे।विश्व प्रभा केंद्र जैविक खद्द पदार्थो में सतु,बेशन, आचार,अदौरी,मशाला अगरबती का उधोग केंद्र होगा।हम चाहेंगे कि यहा इसके साथ साथ पंखा ,कूलर,ऐसी,बल्ब के साथ कई इलेक्ट्रीक उपकरण भी बने।अधिक से अधिक मिलाओ को जोड़कर उन्हें रोजगार स्थापित किया जाय।इन्होंने महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा अगरबती का ऑलोकन भी किया।इस संस्था के संचालक मुनमुन सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सहयोग से यह कई वर्षों से सोनपुर में संचालित हो रहा है,आज के बाद सभी सामग्री इस केंद्र पर यहा के महिलाओं द्वारा उत्पादन कराया जाएगा,जिससे महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार व स्थानीय लोगो को शुद्ध देशी खाद्द पदार्थ मिल सकेगा।इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंह,निरंजन शर्मा,कामेश्वर ओझा,राणा यशवंत सिंह,संतोष सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका कोरोना काल मे सराहनीय-सिग्रीवाल
झारखंड की परीक्षा में भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली भाषा हो शामिल, शिक्षा मंत्री को साैंपा ज्ञापन.
मॉर्निंग वॉक से लौटकर आये पिता तो फंदे पर झूल रहा था बेटा.