सारण के दरियापुर पुलिस को नहीं पता कि लूटपाट में हुई है हत्या

सारण के दरियापुर पुलिस को नहीं पता कि लूटपाट में हुई है हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने युवक को चाकू मार की हत्‍या

श्रीनारद मीडिया, नित्‍यानंद कुमार, दरियापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार के दोपहर लूटपाट के क्रम में हत्या हो गई लेकिन पुलिस को अगले दिन तक घटना की जानकारी नही हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार    दरियापुर- दरिहारा सड़क मार्ग के अकिलपुर वजहियां चँवर में बाइक सवार अपराधियों ने बाइक पर सवार दो राहगीरों को ओवर टेक कर रोका और पिस्टल दिखा कर लूटपाट किया इसी क्रम में अपराधियों ने बाइक पर बैठे दूसरे युवक को सीने में चाकू मार दी जिससे उसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सोमवार के करीब साढ़े तीन बजे पहलेजा थाना के कश्मर गांव निवासी नागेश्वर राम के 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार दास अपने ससुराल परसा से वापस घर जाने लगा तो रेल चक्का कारखाना बेला में पदस्थापित अपने साथी मुन्ना कुमार साह को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत फोन करके बाहर बुलाया और दोनों एक बाइक पर बैठकर शिकारपुर गांव में किसी से मिलने की योजना के अनुसार दरिहारा होते हुए जाने की प्लांनिग की फिर दोनों दरिहारा सड़क मार्ग की ओर निकल पड़े।

इसी क्रम में अकिलपुर वजहियां चँवर के पास पहुंचे तो पीछे एक उजली अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी मुंह पर गमछा बांधे आगे से घेरते हुए एक अपराधी झटके से रेलकर्मी मुन्ना पर पिस्टल तान दी और बाइक की चाभी छीन खेत मे फेक दिया तथा दोनो युवकों से पर्स, मोबाइल,नकदी करीब चार हजार तथा रेलकर्मी मुन्ना के गले में पहना सोने का छीन लिया लेकिन मुन्ना के साथी कन्हैया ने इसका बिरोध किया तो एक अपराधी ने उसके सीने में चाकू मार दी।

जिससे वह लहूलुहान होकर सरक पर गिर पड़ा इसके बाद दोनों बाइक सवार अपराधी जैसे आये थे वैसे ही वापस वहां से भाग निकले इसके बाद रेलकर्मी मुन्ना ने अपने लहूलुहान साथी मुन्ना को ग्रामीणों के सहयोग से बाइक पर बैठाकर थाना लाये लेकिन थाना पर कोई भी स्टाफ  नही था वह वहां से भागते हुए पीएचसी लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार के रात्रि मे मौत हो गई इस घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया मृतक की पत्नी संगीता देवी उनके तीन छोटे छोटे बच्चे अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गये ।  रेलकर्मी मुन्ना व मृतक कन्हैया दोनो एक ही गांव के रहने वाले है और बचपन के साथी थे उसकी मौत से उन्हें भी काफी सदमा लगा है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा से पूछे जाने पर बताया कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नही है लेकिन घटना की पता करा रहा हूँ

यह भी पढ़े

उर्स पाक में आयोजित कव्वाली में रातभर झूमते रहे श्रोता

बढ़ा पारा, रहें सतर्क, बच्चे चमकी बुखार के हो सकते हैं शिकार

ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की 13 मूर्तियों की लूट, महंत की हत्या.

मां बच्चों के साथ खुद में लगायी आग,क्यों?

सिधवलिया की खबरें ः बड़े रोजेदारों के साथ छोटे नन्हे रोजेदार भी रोजे रख देश दुनिया की शांति के लिए अल्लाह से इबादत कर रहे 

एसपी ने थानेदार को क्यों किया सस्पेंड?

Leave a Reply

error: Content is protected !!