शव जलाने के दौरान सारण के युवक की सिसवन में डूबने से मौत
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के एक युवक की मौत सिवान जिले के सिसवन ग्यासपुर घाट पर शव जलाने दौरान सरयुग नदी में डूबने से गुरूवार की शाम हो गई।शव को प्रशासन ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है।
मृत युवक सारण जिले के एकमा प्रखंड की रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित असहनी पंचायत के योगिया गांव का 31 वर्षीय युवक शिवबहाल राम था।
पोस्टमार्टम के बाद शव लाने सिवान गये पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश यादव घटना के बारे में बताया कि मृत युवक अपने ही मोहल्ले में मरे एक
वृद्ध मतिवर राम की अंत्येष्टि में सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर घाट पर गया था जहां अंत्येष्टि समाप्ति के बाद नहाने के दौरान वह डूब गया।काफी
मशक्कत के बाद उसका शव मिला जिसे स्थानीय प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।मृत युवक को दो लड़का व दो लड़की है। घटना की सूचना मिलते ही गांव व परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े
सारण के 4 बच्चों को दिल में छेद की नि:शुल्क सर्जरी के लिए भेजा गया अहमदाबाद
कैप्टन जैसे कमाऊ पूत को वनवास देकर कांग्रेस ने बड़ी गलती कर दी है.
गोपालगंज में कोरोना से नही हुई किसी भी व्यक्ति की मौत: डीएम
अमनौर की खबरें ः दो अक्टूबर को महा टीकाकरण अभियान में 65 केंद्रों पर 12 हजार लगेगी टीका