शिक्षण संस्थानों और गांवों में धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान( बिहार):
सीवान जिले के पूरे बड़हरिया प्रखंड मे विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति के बीच संपन्न हुई। बसंत पंचमी के त्योहार को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, देव मंदिरों और धार्मिक स्थलों में परंपरानुसार पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया।
प्रखंड के सुंदरी,बड़हरिया,लकड़ी, दीनदयालपुर, भीमपुर, हरदोबरा, चाड़ी,पुरैना, राछोपाली, खोरीपाकड़, सत्यनारायण मोड़,ज्ञानीमोड़, कैलगढ़, बाबूहाता, बालापुर, कुवहीं, कोइरीगांवा सहित अन्य गांवों में सरस्वती पूजा की विशेष धूम रही। वहीं प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, बड़हरिया में विशेष रुप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी।
इस मौके पर आचार्य पं रवींद्र पांडेय ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की। इस मौके पर प्राचार्य चितरंजन सिंह,अनिल मिश्र, आचार्य हीरालाल जी,राकेश शुक्ल, देवनाथ सिंंह, ध्रुव जी, लालबाबू प्रसाद, सविता सिंह, चिंता देवी सहित सभी आचार्य मौजूद थे।
इस अवसर पर पूजा पंडाल को भव्य रूप से सजाकर वहां मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। सुबह दस बजे से शुरू हुई पूजा लगातार शाम तक चलती रही। इस दौरान पूजा पंडालों में गूंजते मंत्रोच्चार एवं भक्तिपूर्ण गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसंत पंचमी की काफी चहल-पहल रही।
जगह-जगह स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। स्थानीय मंदिरों में भी सुबह से ही पूजा के लिए भक्तों की कतार लगी रही। हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकारी विद्यालयों में सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन नहीं हो सका।
इस दौरान सरस्वती माता, विद्या माता, हंसवाहिनी, वीणावादिनी के जयघोष से पूजा पंडाल गूंजायमान रहे। इस अवसर पर आकर्षक पंडाल बनाये गये तथा पूजा समितियों द्वारा पंडालों को सजाकर भव्य रूप दिया गया था। वसंत पंचमी के अवसर पर मंदिरों में गहमागहमी रही। हर घर में महिलाएं बच्चे आदि श्रद्धा व भक्ति के रंग में डूबे नजर आये।
यह भी पढ़े
जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही करें अपना रजिस्ट्रेशन
जिओ फाउंडेशन के सदस्यों ने असहायों के बीच किया भोजन वितरित
ग्रामीण अंचल में रही सरस्वती पूजनोत्सव की धूम
स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
क्या देश की राजनीति मंडल और कमंडल से आगे निकल चुकी है?
बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकंजे में फंस रहे हैं,क्यों?