श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में की गयी सरस्वती पूजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों सहित ग्रामीण अंचल में विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा गुरुवार को पूरे क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। प्रखंड के सरकारी,प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में मां का पूजन श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया।
हालांकि मूर्ति पूजन के साथ लाइसेंस की परेशानी को ले बहुत से स्कूलों व कोचिंग संस्थान में मां सरस्वती की तस्वीर की ही पूजा की गई।इसके निमित विभिन्न पूजा पंडालों की भव्य सजावट की गई थी। इस अवसर पर श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में विशेष आयोजन कर सरस्वती पूजनोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया।
क्षेत्र के कोइरीगांवां, सदरपुर, शिवधारी मोड़,ज्ञानीमोड़, कैलगढ़, सुंदरी बाजार, दीनदयालपुर सहित दर्जनों गांवों में धूमधाम के साथ पूजा सम्पन्न हुआ।इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि क्षेत्र की सभी पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत किया गया है ।पुलिस द्वारा विभिन्न पूजा समितियों की निगरानी की जा रही है।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का भारी बंदोबस्त किया गया है।साथ ही प्रतिमा विसर्जन के बाद लाइसेंस में दर्ज रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा।लाइसेंस में वर्णित नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर सीओ निखिल कुमार को सीवान DM ने किया सम्मानित
बीबीसी से डॉक्यूमेंट्री बनवा कर हमको बांटने का प्रयास किया गया है,कैसे?
रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख व बीडीओ ने लहराया तिरंगा झंडा
26 जनवरी ? गणतंत्र दिवस पर विशेष
क्या है बसंत पंचमी या श्रीपंचमी, क्यों है यह विशेष दिन
गणतंत्र दिवस:दिखा स्वदेशी हथियारों का दम, K-9 वज्र, अर्जुन टैंक, NAG मिसाइल