सोनपुर मेले में भिखारी ठाकुर के लोकगीतों की प्रस्तुति करेंगे सरिता एवं जैनेन्द्र
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार)
छपरा. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर आज रंग-बिदेसिया की प्रस्तुति होगी. यह प्रस्तुति भिखारी ठाकुर रंगमंडल के चर्चित कलाकार जोड़ी सरिता साज़ एवं डॉ. जैनेन्द्र दोस्त देंगे.
रंग-बिदेसिया भिखारी ठाकुर के गीतों पर एक सांगितिक कोलाज प्रस्तुति है, जिसमें भिखारी ठाकुर के परिचय गीत के साथ विस्थापन, नशाखोरी, गंगा-स्नान, बेटी-वियोग आदि के गीत शामिल हैं.
सरिता साज़ एवं डॉ. जैनेन्द्र दोस्त की जोड़ी अब तक देश के कई बड़े महोत्सवों के साथ-साथ श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान आदि देशों के महोत्सवों में भी प्रस्तुति कर चुकी है.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन, सारण के संयुक्त तत्वावधान में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अब तक इस कार्यक्रम में गायिका देवी, मालिनी अवस्थी, कल्पना पटवारी, मैथिली ठाकुर जैसे सुविख्यात कलाकार प्रस्तुति दे चुके हैं. भिखारी ठाकुर पर विशेष कार्यक्रम देने के लिए छपरा के इस कलाकार जोड़ी को बुलाया गया है. सरिता साज़ ने कहा कि इस प्रस्तुति में भिखारी ठाकुर के ओरिज़िनल धुन में श्रोता नाटकों के छोटे-छोटे दृश्यों के साथ गीत सुन पाएँगे. डॉ. जैनेन्द्र दोस्त ने बताया कि भिखारी ठाकुर के समय के दुर्लभ वाद्ययंत्र का वादन इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.
ज्ञात हो कि सरिता साज़ एवं डॉ. जैनेन्द्र दोस्त दोनों ने ही पद्मश्री रामचंद्र माँझी के सानिध्य में लम्बे समय तक रह कर इस विधा को आत्मसात किया है.
सिधवलिया में फरवरी से शुरू होगा रेक प्वाइंट का निर्माण
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिले आवश्यक दिशा-निर्देश
धूम धाम के साथ देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई
मशरक की खबरें : सारण एसपी ने थान का किया औचक निरीक्षण