निकाय चुनाव में ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का हिस्सेदारी से वंचित रखने पर सरपंच संघ ने सरकार के बिरुद्ध खोला मोर्चा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
निकाय चुनाव में ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का हिस्सेदारी नही दिए जाने से सरपंचों में सरकार के प्रति आक्रोश ब्याप्त है,।प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत के ख़ोरी पाकर गोविंद गांव में गुरुवार को सरपँच संघ की एक बैठक आयोजित हुई।
जिसकी अध्यक्षता सरपँच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने किया।ईस दौरान सभी सरपँच सरकार के बिरुद्ध एकजुुुट हुुुए।बैठक में सरपँच संघ के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।सभी सरपँच
सरकार के दोहरी नीतियों से खफा थे।इनका कहना था की सरपँच का दायित्व समाज मे सर्वोत्तम है,पद के अनुसार सरपँच के शक्तियों, अधिकारों से सरकार वंचित कर रही है।सरकार के बिरुद्ध सड़क से न्ययालय तक जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को मिलने वाली अल्प राशि को नियत समय पर भुगतान नही किया जा रहा,षष्ठ वित्त आयोग जो सरकार द्वारा ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि को दिए जाने का वादा किया था नही दिया गया,नही हमलोगों को सुरक्षा मुहैया कराया जा रहा है,स्थानीय स्तर पर पुलिस पदाधिकारी भी नही सुनते है।
सरपंच प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार सरपंचों के मांगो पर बिचार नही करती है तो हमलोग बाध्य होकर सरकार के बिरुद्ध आंदोलित होंगे।इस मौके पर सरपँच प्रतिनिधि लाल बाबू सिंह,मनोज कुमार सिंह,अरविंद राय, सरपँच रविन्द्र प्रसाद यादव,अजय कुमार त्रिपाठी,राम प्रवेश ठाकुर,राकेश रंजन,उप सरपंच अतुल कुमार सिंह,अरुण बैठा समेत दर्जनों सरपँच उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या श्रीलंका गंभीर आर्थिक समस्या से जूझ रहा है?
क्यों आवश्यक है नदियों का संरक्षण?
मां दुर्गा दृढ़ हैं तो शांत भी वीर हैं तो संघर्षशील और संहारक भी,कैसे?