कटिहार में सरपंच का बेटा निकला स्मैक के कारोबारी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिले में सरपंच का बेटा स्मैक जैसे खतरनाक नशे के सामान का काला कारोबार कर रहा था। कटिहार के कोढ़ा थाना पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए सरपंच के बेटे पंकज के साथ राजकमल और दिनेश को तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है पुलिस ने 286 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है।
इस कारोबार में जो गाड़ी इस्तेमाल की जा रही थी, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है, कि वो सरपंच का है या नहीं। जिले में चल रही स्मैक की तस्करी का खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि नशा के कारोबार के खिलाफ कटिहार पुलिस गंभीर है।
जो लोग भी ऐसे मामलों में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वो जनप्रतिनिधि का पुत्र या जनप्रतिनोधि क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन संध्या गश्ती के दौरान गाड़ी जांच कर रहे थे। इस बीच ये कामयाबी मिली।
यह भी पढ़े
World Hindi Day: नये भारत-सशक्त भारत का आधार हिन्दी है,कैसे ?
तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच के विवाद का क्या कारण है ?