सर्वजन दवा सेवन अभियान – छूटे हुए लाभुकों को फॉलो अप राउंड में खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं

सर्वजन दवा सेवन अभियान – छूटे हुए लाभुकों को फॉलो अप राउंड में खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले के 28 लाख 54 हजार 810 पात्र लाभुकों को कराया गया दवा का सेवन:

पुलिस लाइन में अधिकारी सहित जवानों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवाएं:

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के 275 छात्रों ने किया दवाओं का सेवन:

श्रीनारद मीडिया, सिवान,  (बिहार):

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड लगभग समाप्त हो चुका है। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉलो अप राउंड चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन 28 लाख 54 हजार 810 पात्र लाभुकों को कराया जा चुका है। जिसमें पहले तीन दिन बूथ स्तर पर 3 लाख 71 हजार 941 जबकि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर 24 लाख 82 हजार 869 लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराया गया है। वहीं दवा सेवन से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए आशा कार्यकर्ताओ द्वारा दवाओं का सेवन करायी जाएगी। उसी के आधार पर फॉलोअप राउंड में लोगों को दवाओं का सेवन करा कर लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। साथ ही दवा सेवन करने से इनकार करने वाले रिफ्यूजल के मामलों को भी दवा खिलाकर शत प्रतिशत सफ़लता हासिल किया जाएगा। जिसमें डब्ल्यू एच ओ, पीरामल स्वास्थ्य, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) और पीसीआई जैसी सहयोगी संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा। ताकि हर हाल में सभी लाभुकों को दवाओं का सेवन सुनिश्चित कराया जा सके। जिसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में अनुश्रवण और निगरानी तेज कर दी गई है।

पुलिस लाइन में अधिकारी सहित जवानों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवाएं:
स्वास्थ्य विभाग और पीसीआई के सहयोग से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में विभागीय अधिकारी, सिपाहियों सहित अन्य कर्मियों को दवाओं का सेवन कराया गया। जहां पुलिस उपाधीक्षक बिपिन नारायण व सार्जेंट मेजर अंकिता शर्मा की अध्यक्षता तथा मेडिकल टीम की निगरानी में पुलिस लाइन में फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया। हालांकि दवा सेवन से पूर्व पुलिस लाइन के अधिकारियों द्वारा सिपाहियों को पूर्व में सूचित कर दिया गया था कि दवाओं का सेवन करने के पूर्व अनिवार्य रूप से नाश्ता या खाना खा लेना होगा। जिस कारण किसी में भी एडीआर के लक्षण नहीं देखे गए। इस दौरान डीएसपी बिपिन नारायण ने स्वास्थ्य विभाग के इस सार्थक पहल की सराहना की और भविष्य में भी एमडीए सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रम या आयोजनों में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमसी धर्मेंद्र कुमार पर्वत, पीसीआई के डीसी मोहम्मद फिरोज आलम, सदर पीएचसी की बीसीएम अर्चना गिरि, एसआई बब्लू कुमार यादव व उदय शर्मा मौजूद रहें।

 

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के 275 छात्रों ने किया दवाओं का सेवन:
दयानंद आयुर्वेद महाविद्यालय सह अस्पताल के प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को एमडीए के दौरान दवाओं का सेवन करना होगा। ताकि भविष्य में सभी को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। आयुर्वेद महाविद्यालय में बूथ का आयोजन कर कुल 275 छात्रों ने दवाओं का सेवन कराया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इसके बाद प्राध्यापक डॉ सुधांशु कुमार त्रिपाठी सहित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को दवाओं का सेवन कराया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव सुधीर कुमार पाठक, चार्टड प्रेसिडेंट डॉ. संजय सिंह, प्रेसिडेंट डॉ. पंकज चौरसिया एवं पीएचसी स्टाफ उदय शर्मा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

IAS अभिषेक का इस्तीफ़ा मंजूर

क्या कोई चार्ट-टॉपिंग हिट बन रही है? सचिन-जिगर और आतिफ असलम ने सहयोग का संकेत दिया

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

शाहजहां शेख 57 दिन बाद गिरफ्तार

अररिया में बंधन बैंक कर्मी से 12 लाख रुपये लूट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

डकैती की योजना फेल, 5 अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!