साइबर कैफै से लेकर बंद कमरों तक फैल रहा सट्टा मटका का कारोबार,कैसे ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के शहरों में व्हाइट कॉलर क्राइम माना जाने वाला सट्टा मटका का कारोबार हर तरफ फैल रहा है. आम आदमी से लेकर सट्टेबाजों तक इसमें किस्मत आजमा रहे हैं. क्रिकेट के मैच से शेयर बाजार पर लोग प्रतिदिन बड़े पैमाने पर बोली लगाते हैं. प्रदेश में सट्टा मटका का कारोबार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से फैल रहा है.
ऑनलाइन भी खेला जा रहा सट्टा मटका
Satta Matka News in Bihar पहले के दिनों में पर्ची पर खेले जाने वाला सट्टा अब ऑनलाइन भी खेला जा रहा है. इसके लिए अब सोशल मीडिया, एप और फोन कॉल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारोबार की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय भी अब सक्रिय हो गया है. इसको लेकर राज्य के सभी जिलों के एसपी को इस मामले में सक्रियता बढ़ाते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
शेयर बाजार पर भी सट्टा लगाया जाता
Satta Matka News in Bihar सट्टा मटका (Satta Matka)को जुए का राजा भी कहा जाता है. सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में इस खेल बड़े पैमाने पर खेला जाता है. सट्टा मटका में शेयर बाजार के बंद होने पर भी सट्टा लगाया जाता है. इसमें दशमलव के बाद के नंबर पर दांव लगाया जाता है और सही दांव लगने पर अच्छा मुनाफा भी होता है. सट्टा लगाने के लिए एक पर्ची का इस्तेमाल किया जाता है. साधारण सी यह पर्ची कारोबार का अहम हिस्सा है.
सट्टा के लिए कैश का होता है इस्तेमाल
Satta Matka News in Bihar सट्टा मटका (Satta Matka) के खेल के लिए रुपये पहले से एजेंट या बुकी के पास जमा होता है. रकम न डूबे इसलिए कैश का ही इस्तेमाल किया जाता है. देश में सट्टा का कारोबार सबसे ज्यादा आईपीएल मैच के दौरान होता है. इस दौरान मैच के बॉल, रन यहां तक की टॉस के लिए भी सट्टा लगाया जाता है. सट्टा लगाने के लिए एप का भी इस्तेमाल होता है.
भारत में बैन है सट्टा मटका
Satta Matka News in Bihar सट्टा मटका (Satta Matka) का यह खेल बिहार के साथ साथ पूरे भारत में बैन है. लेकिन फिर भी ये कई जगहों पर गैरकानूनी तरीके से खेला जा रहा है. वहीं बिहार में इसकी सक्रियता बढ़ के कारण पुलिस मुख्यालय ने अब इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है की जहां कहीं भी सट्टा मटका का कारोबार चल रहा हो उस पर जल्द कार्रवाई की जाए.
बिहार में सट्टा मटका (Satta Matka) का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है.इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है.प्रदेश के सभी जिलों के एसपी को में इसको लेकर अपनी सक्रियता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है. इसके साथ ही जहां कहीं भी सट्टा मटका का कारोबार चल रहा हो इसपर तत्काल कार्रवाई करने को भी कहा गया है. दरअसल, सट्टा मटका का कारोबार एक तरह का जुआ (Satta Matka Gambling) होता है. बड़े पैमाने पर इसमें जुआ खेला जाता है,यही कारण है कि इसे जुआ का राजा भी कहा जाता है.बिहार ही नहीं पूरे भारत में सट्टा मटका पर रोक है. बावजूद इसके यह बड़े पैमाने पर खेला जाता है.
क्या है सट्टा मटका
सट्टा मटका (Satta Matka) एक प्रकार का जुआ है. वैसे इसको खेलने की परंपरा तो बहुत पुरानी है.पहले यह खेल पर्ची पर खेला जाता था. लेकिन,अब सट्टा मटका ऑनलाइन खेला जाता है.कई वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिये भी इसे खेला जा रहा है.ऑनलाइन सट्टा मटका खेलने वाले को कई नंबर्स में से कोई एक नंबर चुनना होता है. उसपर शर्त लगानी होती है.सही नंबर चुननेवाले को जीता हुआ माना जाता है.
खेल जीतनेवाले खिलाड़ी को सट्टा किंग कहते हैं और जीतने के बदले उसे पैसे दिये जाते हैं.गैरकानूनी होने के बावजूद यह भारत के सबसे बड़े बिजनेस में से एक है. सट्टा मटका (सटका मटका)एक खतरनाक खेल है और इस खेल में बहुत अधिक जोखिम है.लेकिन इस खेल में जोख़िम से ज्यादा लाभ होने के कारण लोग इस खेल की तरफ आकर्षित होते है.
पुरुष ही नहीं महिलायें भी खेलती हैं
Satta Matka सट्टा मटका (सटका मटका) पुरुष ही नहीं इसे महिलायें भी खेला करती हैं.प्राचीन काल में बड़े घर की महिलायें इसे शौखिया तौर पर खेला करती थी. लेकिन,तब वे लोग इसे पर्ची पर खेला करती थी.अब इसे ऑनलाइन खेला करती हैं. प्राचीन काल में एक मटके के अंदर कईं पर्चियां डाली जाती थी.
उसमें से एक पर्ची निकाल कर उसका नंबर निकला जाता था.तो कुछ इस प्रकार से प्राचीन काल में पारम्परिक तरीके से सट्टा मटका (सटका मटका) खेल खेला जाता था. खेल में मटके का प्रयोग होने के कारण इस खेल का नाम सटका मटका रखा गया था. शुरुआत के समय में सट्टा,कॉटन के दाम पर खेला जाता था.सट्टा मटका (सटका मटका) खेल 90 के दशक में बहुत ही अधिक लोकप्रिय था.
- यह भी पढ़े……..
- जबरदस्ती छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, कई दिनों तक करता रहा घिनौना काम
- बिजली शर्ट सर्किट से मरे नौ सेना के जवान के स्वजनों से मिल पूर्व मंत्री ने सांत्वना दी
- चहक मॉड्यूल के दूसरे बैच का प्रशिक्षण चार स्थानों पर शुरू हुआ, कुल 166 शिक्षक ले रहे हैं ट्रेनिंग
- रामाशीष दुबे बने बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के सीवान जिलाध्यक्ष