सम्मेलन में संतवाणी से गूंजा बाल गांव का सत्यनाम आश्रम
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
बीते रविवार को शाम होते ही देश के कोने कोने से ने आये ने कबीर दास के अनुयायियों के गीत प्रवचनों से रसूलपुर थाने के बाल गांव का प्रकाश गुरू सत्यनाम आश्रम गूंजने लगा।आश्रम संचालक सिया राम साहब की अगुआई में सैकड़ों संत वार्षिक सम्मेलन में पधारे और अपने अमृत वचनों का रसपान कराया।संतों के संगीत युक्त प्रवचन में अमृतवाणी की रसधारा पुरी रात प्रवाहित होती रही।प्रवचन में संतों ने कबीर के निर्गुण साहित्य रचना की विस्तार से चर्चा की।कबीर के निर्गुणिया राम की रसमय व्याख्या की। कहा कि यह माया का संसार के हम सभी प्राणी दुल्हन हैं और हम सब का एक मात्र दुल्हा राम हैं। संतों ने कहा कि हर जीव राम रूपी ब्रह्म के अंश हैं।संतों ने पाखंड रहित भक्ति उपासना करने पर जोर देते हुए जन कल्याण और अहिंसा को परम धर्म बताया।वाराणसी से मोहभंग साहब,गोरखपुर से साहब राजकुमार,देवशरण,शांति देवी,संजय साहब,अशोक, साहब रामानंद आदि थे।
–
यह भी पढ़े
एक बार ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, 10 महीने बाद ही होने लगेगी ₹12 लाख तक की कमाई, जानें कैसे?
10 हजार रुपये में शुरू करें अपना बिजनेस, मंथली होगी 30000 की एक्स्ट्रा कमाई, जानें कैसे?
15 नवम्बर ? झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर विशेष
भूमि विवाद में हुई मारपीट में गयी महिला की जान, आरोपी घर छोड़कर फरार
क्या करें जब आपका लव पार्टनर निकल जाए गे या लेस्बियन , इन लक्षणों से करें पहचान