सीवान के सौरभ को दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल में मिला पत्रकारिता में राष्ट्रीय सम्मान।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में गुठनी पश्चिमी, पटेल चौक के रहने वाले सौरभ ‘शुभ’ को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान मिला।यह सम्मान उन्हें दिल्ली के एमपी क्लब में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में प्राप्त हुआ।सौरभ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में यह सम्मान पाकर पूरे जिले सहित राज्य को गौरवान्वित किया है।
आपको बताते चले कि ये लिटरेचर फेस्टिवल हर बड़े शहरों में आयोजित होता है।दिल्ली में 26 दिसंबर को इसका आयोजन हुआ जिसमे अलग अलग क्षेत्र में शानदार योगदान देने वाले लोगो को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया।ये अवार्ड सौरभ को उनके पत्रकारिता क्षेत्र के लिए मिला। #इससेपहले उन्हें पत्रकारिता के लिए #इंडियनबेस्टिज़ अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
आपके इस उपलब्धि ने पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाये।
- यह भी पढ़े…..
- क्या लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है बिहार?
- कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की उछाल, लगभग 85 प्रतिशत केस ओमिक्राॅन के.
- उत्कर्मित उच्च विद्यालय बुधसी में 15 से 18 आयु के बच्चों को दी गयी कोरोना का टीका
- सीवान के मालवीय दाढ़ी बाबा अमर रहे-देवेंद्र नाथ पाठक
- नहीं रहे पत्रकार राधा कांत मणि त्रिपाठी , सड़क पार करते रोलर ने रौंदा मौत ।