हर महीने ₹6000 की बचत: घर की छत पर 5Kilowatt का Solar Panel लगवाएं , जानें पूरी प्रक्रिया
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
अगर आप भी बिजली के भारी बिल से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है, अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो अब आप सोलर पैनल लगाकर अपने बिजली बिल में एक साल में 72,000 रुपये बचा सकते हैं जो आपको बिजली के भारी बिल से मुक्ति दिलाएगा | जैसा की हम जानते है सोलर पैनल लगवाना हमारे लिए कितना फायदेमंद है तो आईये दोस्तों जाने सोलर पैनल की सम्पूर्ण विधि बहुत आसानी से |
सोलर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुंगर्नर के फाउंडर सुमित तिवारी का कहना है कि अगर आपकी छत को दिन में 8-9 घंटे भी पर्याप्त धूप मिले तो आप अपना बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं। दरअसल आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाएंगे जिसे ग्रिड को सप्लाई करने से ही आप अपने बिजली के बिल में कटौती करेंगे।
5Kilowatt Solar Panel for Home
आम तौर पर सौर पैनल की एक प्लेट 400 वाट की होती है। अगर आपके घर में 5 किलोवाट बिजली का कनेक्शन है तो आप अपनी छत पर 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। मौजूदा समय में सोलर पैनल की मोनो प्लेट 25 रुपये प्रति वाट के हिसाब से आती है। इस तरह पांच किलोवाट का सोलर पैनल खरीदने के लिए आपको 1.25 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सोलर पैनल लगाने के लिए एक फ्रेम बनाने में करीब 25,000 रुपये का खर्च आता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी छत पर लगे सोलर पैनल से पूरे दिन में जितनी बिजली पैदा होती है, उसे नेट मीटरिंग में एक्सपोर्ट के तौर पर दर्ज किया जाता है, जबकि आपके घर में ग्रिड से जितनी बिजली का इस्तेमाल किया जाता है, वह इंपोर्ट के तौर पर दर्ज होती है।सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ इसके ठीक नीचे एक इन्वर्टर भी लगाया जाता है, जो सोलर पैनल से निकलने वाले डायरेक्ट करंट को अल्टरनेटिंग करंट में बदलता है और उसके बाद इस बिजली को ग्रिड में सप्लाई किया जाता है। सोलर पैनल से इन्वर्टर की दूरी कम रखी जाती है ताकि बिजली की हानि कम से कम हो।
सूरज के उगने के बाद छत पर लगा Solar Panel डीसी जेनरेट करता है और इसे एसी में बदलने के लिए इन्वर्टर लगाया जाता है। पांच किलोवाट का सोलर इन्वर्टर 12,000 रुपये में मिल सकता है। पांच किलोवाट का सोलर पैनल रोजाना 25 यूनिट बिजली पैदा करता है। अगर आपकी बिजली आठ रुपये प्रति यूनिट पर आती है, तो आपके सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली के लिए आपको आठ रुपये प्रति यूनिट का ही दाम मिलता है। 5 किलोवाट के Solar Panel पर आपका कुल खर्च लगभग 1.6 लाख रुपये आता है, जबकि आप एक साल में 72,000 रुपये बचा सकते हैं। सौर पैनलों का जीवन 20 वर्ष है।
यह भी पढ़े
सीवान कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में चांदी की पिंडी व छतरी चोरी, पुजारी हिरासत में.
सीवान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन.