सावित्री बाई फुले बिद्या की देवी है जिनके प्रयास से देश के बहुसंख्यको में शिक्षा की क्रांति आई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर अगुआंन प्राथमिक बिद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले का जयन्ती समारोह मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन राम ने किया।इर्स मौके पर आए अतिथियो ने सावित्री बाई फुले के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन बन्दन किया ।
बसपा नेता मनोज राम ने कहा कि जिस समय देश मे शूद्रों महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा गया था।उस दौरान इन्होंने इस कुरीतियां के बिरुद्ध आगे आई तथा बिभिन्न पाठशालाओं को खोलकर शिक्षा की ज्योति जलाई।सरपँच महेश प्रसाद,समाजसेवी पंकज यादव,वार्ड सदस्य राजेंद्र राम ने कहा कि सावित्री बाई फुले बिद्या की देवी है जिनके प्रयास से देश के बहुसंख्यको में शिक्षा की क्रांति आई।
समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाली प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जी महिलाओं को शिक्षित और सशक्त करने की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव प्रेरित करते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार बैठा,नीरज शर्मा,पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी,राजन कुमार शिक्षक पिन्टू राम,शिक्षक संजय कुमार, चंदन कुमार,प्रशांत कुमार,बीडीसी डॉ राकेश राम,बिनय कुमार राम,मनीष कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पोषण पुनर्वास केंद्र अपने स्थापना काल से ही कर रहा बेहतर प्रदर्शन
जिले के जन जन तक पहुंचानी है श्रीरामकथा की जानकारी
सिसवन की खबरें : जाति आधारित गणना का दिया गया प्रशिक्षण
हर इलाके और गलियों में पहुंचेगी ERSS-112 की सुविधा
पुलिस ने दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा