Sawai Man Singh Stadium Jaipur to host IPL Match after 4 years know about records and home venue of Rajasthan Royals

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 के 70 लीग मैचों के लिए कुल 12 मैदानों को चुना गया। इनमें से 10 मैदानों का उपयोग अब तक हो चुका है और 11वें स्टेडियम में आज आईपीएल के 16वें सीजन का मुकाबला खेला जाएगा। एक तरह से आईपीएल का कारवां आज जयपुर पहुंचेगा, जहां टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला मेजबान राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम आज अपने पांच लीग मैचों में से पहले मैच की मेजबानी करेगा और चार साल के बाद इस स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाएगा। 

ये स्टेडियम मेजबान राजस्थान रॉयल्स को रास आता है। अब तक यहां राजस्थान की टीम ने 52 मैच खेले हैं। पिंक सिटी के नाम से फेमस इस शहर में टीम ने 37 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 15 मैचों में टीम को हार मिली है। ऐसे में अपना एक होम मैच गुवाहटी में जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स को यहां अपने दर्शकों के सामने फायदा होगा। आईपीएल 2023 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर विराजमान है। टीम ने पांच में से 4 मैच जीते हैं। टीम ने पिछले साल टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला था। ऐसे में टीम की स्थिति समय अच्छी कही जा सकती है। 

सवाई मान सिंह स्टेडियम के आंकड़े 

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी की बात करें तो इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आईपीएल में अजिंक्य रहाणे (1,100) के नाम है। उनके बाद शेन वॉटसन (875), राहुल द्रविड़ (735), जोस बटलर (434) और संजू सैमसन (398) का नाम है। रहाणे, बटलर और सैमसन को छोड़कर कोई भी आईपीएल का एक्टिव क्रिकेटर यहां 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका है। 

इसी तरह गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स के ही खिलाड़ियों का नाम दर्ज है। सिद्धार्थ त्रिवेदी ने 36 विकेट यहां निकाले हैं और शेन वॉर्न 20 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर है। शेन वॉटसन ने 19, केवन कूपर ने 17 और श्रेयस गोपाल ने 15 विकेट सवाई मान सिंह स्टेडियम में चटकाए हैं। जोफ्रा आर्चर 12, जयदेव उनादकट 10 और कृष्णप्पा गौतम ने 8 विकेट निकाले हैं, जो आईपीएल में इस समय एक्टिव क्रिकेटर हैं। 

IPL में जो सचिन नहीं कर पाए, वह बेटे अर्जुन ने कर दिखाया तो सीनियर तेंदुलकर ने इस तरह लिए मजे

खास बात यह है कि इस मैदान पर किसी भी आईपीएल टीम ने अभी तक 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। सबसे बड़ा स्कोर मेजबान राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है, लेकिन ये स्कोर 197/1 है। हैरान करने वाली बात यह है कि ये साल 2008 में आया था, जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी। ऐसे में क्या इस सीजन 200 का आंकड़ा पार करती हुई राजस्थान या कोई अन्य टीम नजर आएगी, क्योंकि यहां कुल 5 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 में अब तक कई मैच 200-200 के पार गए हैं। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!