सावन 2023: बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेले का आगाज
आलोक मेहता और जितेंद्र राय ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेला 2023 का आगाज हो गया है. रविवार को बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और जितेंद्र राय दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरपुर के डीएन हाई स्कूल परिसर में किया गया.
जिसमें मुजफ्फरपुर के कई विधायक सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. रविवार को देर रात 12 बजे के बाद से बाबा गरीब नाथ मंदिर में दूर-दूर से आ रहे कांवरिया जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में विशेष व्यवस्था की गई है.
निगहबानीसुरक्षा व्यवस्था में 1700 पुलिसकर्मी तैनात:
बता दें कि उत्तर बिहार का मुजफ्फरपुर गरीब नाथ धाम मंदिर काफी प्रसिद्ध है. हर साल सावन के समय में भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. कावरियों और शिव भक्तों की सुरक्षा में मुजफ्फरपुर शहर में 1700 पुलिस जवान के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हुई है. करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस निगरानी करेगी.
2 माह तक श्रावणी मेला रहेगाः
इस बार सुरक्षा का घेरा काफी सख्त रहने वाला है. कांवरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के जिले से भी पुलिस बल और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई. इस बार 2 माह तक श्रावणी मेला चलने वाला है.
“यह मेला काफी प्रसिद्ध है. झारखंड से अलग होने के बाद बिहार का सबसे बड़ा मेला मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर का श्रावणी मेला है. इसको राजकीय स्तर का मेला बनाने के लिए हम सब प्रयासरत हैं”- आलोक मेहता, मंत्री, बिहार सरकार
यह भी पढ़े
जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब
बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश
सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार
छपरा नगर जदयू का कार्यकारिणी की बैठक वार्ड संख्या 36 में सम्पन्न
प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण को फिर से कर लिया कब्जा
भागर पंचायत में हो रहा है जीविका भवन का निर्माण