Sawan 2024 Festivals: (सावन उत्सव) मंगला गौरी व्रत, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, देखें सावन माह में आएंगे कौन से बड़े पर्व 🚩
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सावन का पवित्र महीना मुख्य रूप से भगवान शिव शंकर की पूजा आराधना के लिए समर्पित है। इस दौरान साधक विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं जिससे उन्हें कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। इसके साथ ही उनकी संपूर्ण मनोकामनाएँ पूर्ण होती है और रोग दोष एवं कष्टों से मुक्ति मिलती है।
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का निमित्त व्रत किया जाता है। तो वही सावन के मंगलवार के दिन मंगला गौरी का भी व्रत किया जाता है जो माता पार्वती की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है। माना जाता है मंगला देवी माता पार्वती का ही स्वरुप है। इसके साथ ही सावन में ही नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे त्योहार भी आते है।
हिंदू धर्म में सावन माह का बहुत ही अधिक महत्व है। इसे हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सबसे पवित्र महीना माना जाता है इसलिए सावन मास में आने वाले समस्त व्रत त्योहार का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस वर्ष सावन माह 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है जो 19 अगस्त 2024 तक रहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं सावन मास के व्रत तथा त्योहारों की सूची।
🚩 सावन 2024 के व्रत और त्योहार 🚩
* 22 जुलाई दिन सोमवार 2024 – पहला सावन सोमवारी व्रत
* 23 जुलाई दिन मंगलवार 2024 – पहला मंगला गौरी व्रत
* 24 जुलाई दिन बुधवार 2024 – गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
* 27 जुलाई दिन शनिवार 2024 – कालाष्टमी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
* 29 जुलाई दिन सोमवार 2024 – दूसरा सावन सोमवारी व्रत
* 30 जुलाई 2024 दिन मंगलवार – दूसरा मंगला गौरी व्रत
* 31 जुलाई दिन बुधवार 2024 – कामिका एकादशी
* 5 अगस्त दिन सोमवार 2024 – तीसरा सावन सोमवारी व्रत
. 6 अगस्त दिन मंगलवार 2024 – तीसरा मंगला गौरी व्रत मासिक दुर्गा अष्टमी
* 8 अगस्त दिन गुरुवार 2024 – विनायक चतुर्थी
* 9 अगस्त दिन शुक्रवार 2024 – नाग पंचमी
* 12 अगस्त दिन सोमवार 2024 – चौथा सावन सोमवारी व्रत
* 13 अगस्त 2024 मंगलवार – चौथा मंगला गौरी व्रत मासिक दुर्गा अष्टमी
* 16 अगस्त दिन शुक्रवार 2024 – पुत्रदा एकादशी
* 19 अगस्त दिन सोमवार 2024 – रक्षाबंधन पाँचवा सावन सोमवारी व्रत और सावन समाप्ति।
नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसे मानता है अपना गुरु?
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मीडिया के सम्बन्ध
बिहार @ कैसे मिलता है विशेष राज्य का दर्जा?
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया की कैसे होता है OBC-EWS में आरक्षण का खेल?