SB S CUP2022 : बेहद रोमांचक मैच में सीवान ने 3 रनों से बनारस को हराकर बना चैंपियन

SB S CUP2022 : बेहद रोमांचक मैच में सीवान ने 3 रनों से बनारस को हराकर बना चैंपियन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सांसे रोक देने वाली फाइनल मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन कर कैफ क्रिकेट एकेडमी ने जीता 51 हजार नगद का पुरस्कार

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का फाइनल मैच आज शनिवार को हजारों दर्शकों से खचाखच भरे शहीद मैदान में बनारस और कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान के बीच खेला गया.

चांदी के सिक्कों से हुए टॉस को जीतकर सीवान के कप्तान मनीष गिरी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया।अनुभव श्रीवास्तव द्वारा बनाए गए शानदार 37 रनों की बदौलत सीवान ने कुल 137 रन बनाकर बनारस को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया.खिताबी जंग में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम आखिरी गेंद तक जूझती रही लेकिन मात्र 3 रन पहले लुढ़क कर चैंपियन ट्रॉफी गंवा दी।

गेंदबाजी के दरम्यान महत्वपूर्ण विकेट लेकर फाइनल मैच का रुख बदलने वाले गेंदबाज खिलाड़ी सीवान के इरशाद अहमद को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।वही अनुभव श्रीवास्तव सीवान के खिलाड़ी को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बनारस के खिलाड़ी रवि शर्मा को दिया गया।

आज इस कड़ाके की ठंड में सांस रोक देने वाली फाइनल मैच को मैदान के चारो तरफ मौजूद होकर हजारों दर्शकों ने देखा.कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान की टीम ने फाइनल मैच का ट्रॉफी जितने के साथ ही आयोजन समिति की ओर से रखे गए 51 हजार के नगद पुरस्कार को भी जीत लिया.उपविजेता टीम बनारस को भी रनर ट्रॉफी के साथ 21 हजार नगद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


मैच का कमेंट्री रविशंकर यादव एवं सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग अक्षय कुशवाहा व कुंदन यादव और एम्पायरिंग BCCI से चयनित राजेश यादव व युवराज सिंह ने किया।

यह भी पढ़े

  बेगूसराय में दुर्दांत अपराधी को गोलियों से भूना, बेखौफ हमलावरों ने सिनेमाई अंदाज में बीच सड़क पर घेर कर ठोका

सीवान में 8 डिग्री से नीचे गिरा पारा,पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी

खरमास महीने में दिन के 11 बजे रघुनाथपुर में लगा महाजाम, जाम में फंसी पुलिस की गाड़ी

वाराणसी में संकटमोचक हनुमान जी से की ज्योतिर्मठ क्षेत्र का संकट हरने की प्रार्थना

बिहार में शराबबंदी एक बहुत ही अच्छी पहल, समाज को जागरूक करने की जरूरत

Leave a Reply

error: Content is protected !!