मशरक में पासबुक के लिए भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी ने ग्राहक को पीटा, पुलिस से लगाया न्याय की गुहार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में ग्राहक के साथ काउंटर पर तैनात अधिकारी ने ग्राहक से गाली गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है।
मामले में पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी मंतोष कुमार पिता दशरथ राम ने बताया कि वे भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा में अपने खाते का पासबुक लेने के लिए गये थे वही पर काउंटर 1 पर खड़े थे जब उनका नम्बर आया तो वे पासबुक देने में आनाकानी करने लगें जिस उसने कहा कि वह लगातार दर्जनों बार बैक आ चुका है पर पासबुक नही मिल रहा है ।
उसी दौरान वे जातिसूचक गाली गलौज करने लगें जिसका विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए और काउंटर पर रखा पानी को बोतल उठाकर मार दी । जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा मारपीट और गाली गलौज की गयी वही शाखा प्रबंधक के पहुंचने पर उसे बचाया गया। मामले में पीड़ित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज करा मशरक थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
यह भी पढ़े
रेलवे ढा़ला के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
नदी में नहाने के दौरान डुबे युवक का शव अभी तक नहीं मिला
Bihar के 58 शहरों का टाउन प्लान से होगा विकास; ग्रीन जोन, पार्क सहित कई सुविधाओं से होंगे सुसज्जित
नवगछिया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, रंगे हाथ हथियार बनाते व्यक्ति गिरफ्तार
बी.बी.राम उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं के सतत मूल्यांकन का कार्य शुरू
गोरखपुर Police के हत्थे चढ़े सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख ठगने वाले जालसाज
बड़हरिया के काली मंदिरों में वार्षिक पूजा मेले में उमड़ी भीड़
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
OMG 2: यौन शिक्षा पर बनी यह फिल्म बच्चों को दिखाई जा सकती है!