राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम SBS कप 2023
उद्घाटन मैच में BHU बनारस ने मुजफ्फरपुर को 29 रनों से हराया
दिवंगत घनश्याम शुक्ला व मोहन प्रसाद विद्यार्थी को दी गई श्रद्धांजलि
SBS कप का दूसरा लीग मैच कल गुरुवार को यूपी की देवरिया बनाम नालंदा के बीच खेला जाएगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के किसी भी सुदूर ग्रामीण इलाकों में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में सबसे विशाल, भव्य,खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बरसात कराने वाला आयोजन शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित SBS कप 2023 राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज बुधवार को हाथी,बैंड बाजा,नगाड़ा और दर्जनों ट्रॉफियों को पूरे बाजार में घुमाने के बाद स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह,बीडीसी सदस्य पिंटू सिंह सहित अन्य गणमान्यो ने मिलकर क्रिकेट महासंग्राम का विधिवत उद्घाटन किया।
मौसम में खराबी की वजह से बनारस को खेल मैदान में पहुचने में हुई देरी की वजह से आयोजन समिति ने 20 ओवर के बजाय 17-17 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया जिसे दोनो दलों ने सहर्ष स्वीकार किया।बनारस टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट गंवाकर कुल 177 रन बनाकर 178 रनों का लक्ष्य दिया मुजफ्फरपुर को.जबाब में मुजफ्फरपुर रन और गेंदों के मकड़जाल में उलझ कर रह गई और लक्ष्य से 29 रन पहले ही पूरी टीम सिमटकर उद्घाटन मैच को हार गई।
बनारस के खिलाड़ी अंजुम को शानदार 70 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि प्रमुख मनोज सिंह ने देकर खिलाड़ी को सम्मानित किया।
आज उद्घाटन मैच के शुभारंभ के समय क्षेत्र के दो जाने माने दिवंगत हस्तियों (घनश्याम शुक्ला व मोहन प्रसाद विद्यार्थी ) को श्रद्धांजलि देकर “शहीद भगत सिंह क्लब” ने मैदान में उपस्थित दर्शकों को यह अहसास करा दिया कि हम खेल के माध्यम से लोगो का मनोरंजन व क्षेत्र के सामाजिक हस्तियों को हम हमेशा याद करते रहेंगे।
क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि SBS कप 2023 का दूसरा लीग मैच कल गुरुवार को यूपी की देवरिया और बिहार के नालंदा के बीच कड़ा और रोमांचक क्रिकेट मैच होगा।
मैच का कमेंट्री सुजीत कुमार निराला व रविशंकर यादव ने किया,स्कोरिंग मनिष गिरी व अन्य ने जबकि एम्पायरिंग देवेन्द्र सिंह और सद्दाम हुसैन ने किया।
अतिविशिष्ट अतिथि दर्शक दीर्घा में बैठकर पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, नरेश मद्देशिया, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम प्रसाद सोनी , पूर्व सरपंच जमीर हसन , हरे कृष्णा गिरी ,जिला पार्षद मनोज बैठा , बीडीसी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया।
यह भी पढ़े
सीवान के दौरली में सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुरू
बिहार के बक्सर में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग
जातिगत जनगणना में दी गलत जानकारी तो पकड़े जाएंगे,क्यों?
किताबें पढ़ना तो चाहते हैं लोग….