सिधवलिया प्रखंड के बखरौर, अमरपुरा और महम्मदपुर पंचायत में योजनाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बखरौर, अमरपुरा और महम्मदपुर पंचायत में बुधवार को पंचायत स्तरीय कार्यालय और योजनाओं की जांच की गई। इसके लिए पूरे दिन इन पंचायतों में कार्यरत कर्मियों के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।जांच पदाधिकारी बारी बारी से सभी कार्यालय और योजनाओं का जांच करते रहे।
वैसे सरकार द्वारा प्रायोजित आदेश के आलोक मे तीन पंचायतों के लिए तीन पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी ।जिसमें बखरौर पंचायत के जांच के लिए सीओ अभिषेक कुमार, अमरपुरा पंचायत के जांच के लिए बीडीओ अभ्युदय और महम्मदपुर पंचायत के जांच के लिए जिला से एक अन्य अधिकारी की तैनाती की गई थी।
जिन्होंने पंचायत के सभी सरकारी स्कूल प्रारम्भिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक छात्र उपस्थिति, पोशाक ,छात्रवृत्ति शिक्षा की गुणवत्ता, मनरेगा के कार्य ,पंचायत सरकार भवन, भू राजस्व से संबंधित मामले ,नल जल, आवास, पेंशन, ग्रामीण सड़क, जन वितरण प्रणाली,आंगनवाड़ी सहित समस्त पंचायत स्तरीय कार्यालय व कार्यो का जांच किया गया।
जांच पदाधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही हैं ।वही जांच में कुछ विशेष अनियमितता मिलने की सूचना नहीं है ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड के तीन पंचायतों की योजनाओं की हुई जांच
सरकारी योजनाओं की जांच वरीय अधिकारियों के करने से में हड़कंप
कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन
भाकपा माले ने देशव्यापी आह्वान पर, महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया