नशामुक्त बिहार बनाने के लिए स्कूली बच्चों,जीविका दीदी तथा सेविका सहायिका ने निकाली जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा,पानापुर, सारण (बिहार)/:
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयो के बच्चो,जीविका दीदी तथा सेविका सहायिका ने नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली तथा साथ ही विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता,का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करना था। जिससे कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सके।
जागरूकता रैली के दौरान स्कूली छात्र – छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर बच्चे सड़क पर निकले।तख्तियां और बैनर-पोस्टर के जरिये बच्चों ने आम लोगों को नशे से मुक्ति के संबंध में जानकारी भी दी।इस दौरान बच्चे नारे भी लगा रहे थे।
जिसमे मुख्यरूपसे “छोड़ दो छोड़ दो,शराब पीने छोड़ दो”,”पान मशाल,मौत मशाला”,”खैनी खाना,दांत सड़ाना”आदि शामिल है। प्रभातफेरी करनेवाले विद्यालयो मे मुख्य रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय-भोरहां,प्राथमिक विद्यालय-जीपूरा,आदर्श मध्य विद्यालय-रामपुररुद्र, मध्य विद्यालय-रसौली,मध्य विद्यालय-धेनुकी,बकवां शिवमंदिर का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर