सामाजिक कुरीतियों पर नाटक का मंचन कर स्कूली बच्चों ने किया लोगों को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के मननपुरा गांव स्थित होली क्रास पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया।
नौनिहालों ने छुआछूत, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, मद्यपान जैसी कुरीतियों पर आधारित नाटक का मंचन कर लोगों को इन प्रथाओं से समाज को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने समानता का अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूकता फैलाई।
इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता पूर्व मुखिया सालदेव साह ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डायरेक्टर अभय पुरी ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अनुज कुमार पुरी, वरिष्ठ शिक्षक श्यामदेव यादव, वीरेंद्र चौहान, अवनीत कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शराब के पिकअप पीछा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला
सड़क दुर्घटना में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष घायल
साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक