बड़हरिया के स्कूली बच्चों ने शौर्य शिरोमणि महाराणा प्रताप को किया याद
श्रीनारद मीडिया, सीवान।(बिहार):
सीवान जिला के बडहरिया प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के मध्य विद्यालय जोगापुर के बच्चों ने सोमवार को शौर्य शिरोमणि महाराणा प्रताप को श्रद्धापूर्वक याद किया।उन्होंने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर उन्हें भावांजलि दी।
शौर्य शिरोमणि महाराणा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए परिचय प्रधानाध्यापक रफी महमद,समाजसेवी नवीन सिंह पटेल, शिक्षक प्रदीप सिंह आदि ने कहा कि महाराणा का नाम देश के महान योद्धाओं में शुमार है. महाराणा प्रताप ने कभी अपनी स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया।उन्होंने अपने स्वाभिमान व वीरता से एक ऐसी पहचान बनायी, जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलती है।
उन्होंने मेवाड़ को मुगलों के बार-बार के हमलों से रक्षा की व अपनी आन-बान-शान से कभी समझौता नहीं किया।विपरीत परिस्थितियां में भी उन्होंने संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया,लेकिन कभी हार नहीं मानी। मौके पर एचएम रफी महमद, प्रदीप सिंह, नवीन पटेल, रोहित कुमार , पूजा ,किरण,खुशबू, नकूल, मुकेश, नमन,तारा, काजल, निशा, खुशी,अरविंद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रेलवे ने की शानदार पहल, ट्रेन में बच्चे को लेकर सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगी बेबी बर्थ
रघुनाथपुर के टारी बाजार व मिर्जापुर से शराब कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
माता पिता के शादी की सालगिरह पर भोजन का वितरण किया गया।
सरस्वती शिशु / विद्या मंदिरों का प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 मई से होंगे शुभारंभ
सावरकर ने 1857 को ‘भारतीय स्वतंत्रता का पहला संग्राम’ बताया,कैसे?