स्कूली बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो को लेकर निकाली जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो ,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जागरूकता रैली शनिवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा निकाली गई ।जिसमे ओडीएफ प्लस के लिए जागरूकता रैली महम्मदपुर मोड़ से पाण्डेय टोला ,यादव टोला पुरानी बाजार, कुशवाहा टोला,तुरहा टोला ,हरिजन टोला होते हुए पूरे पंचायत में घूमा।
जागरूकता रैली में ग्रामीणों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने, पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की गई।स्वच्छता के संबंधित नारे मन में है एक सपना ,स्वच्छ बनाए महम्मदपुर अपना ।
स्वच्छता को अपनाएंगे महम्मदपुर में खुशियां लाएंगे ।महम्मदपुर तभी स्वच्छ होगा ,जब स्वच्छता में सब का हाथ होगा ।हर बीमारी की एक दवाई महम्मदपुर में साफ-सफाई। से संबंधित नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने पोषक क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में प्रखंड समन्वयक आलोक कुमार,मुखिया सुषमा देवी, विनय कुमार प्रसाद ,स्वच्छता पर्यवेक्षक मंटू कुमार , गोविंद दास उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भरत भूषण चौबे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर के प्रधानाध्यापक संजय सिंह, भोला सिंह ,सुधीर कुमार ,दीपेश कुमार ,पंकज कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
यज्ञ समापन पर सम्मान समान आयोजित,कथावाचक व यज्ञाचार्य को दी गयी विदाई
पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलाया जा रहा है सौ दिवसीय पठन अभियान
बड़हरिया में प्रधानाध्यपकों को दी गयी दीक्षा एप की ट्रेनिंग