रानीपुर चौधरी टोला में विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन, शारदा बनायी गयी सचिव
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर पंचायत के रानीपुर चौधरी टोला स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल में मंगलवार को संकुल समंवयक सह पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार की देखरेख मे विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया। इस दौरान सभी वर्गों से चयनित माता अभिभावकों ने शारदा देवी को सर्वसम्मति से विद्यालय शिक्षा समिति का सचिव चुन लिया।
समन्वयक जितेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने में शिक्षा समिति महत्ती भूमिका होती है। शिक्षकों और छात्रों की ससमय उपस्थिति से लेकर विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि की देखरेख जिम्मेदारी शिक्षा समिति की होती है। छात्रोपयोगी योजनाओं को लागू कराने के साथ ही विद्यालय के विकास में भी शिक्षा समिति अहम भूमिका निभाती है।
मौके पर वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष सीमा देवी, प्रधानाध्यापिका गुड्डी देवी,वरीय शिक्षक हरेंद्र प्रसाद, शिक्षक अभिमन्यु यादव, राजीव रंजन,माता अभिभावक शारदा देवी,सुनीता देवी,कमलावती देवी,सुगांती देवी,ग्रामीण संजय रानीपुरी, विश्वकर्मा यादव, अनिल यादव,कृष्णा साह, जितेन्द्र कुमार, मनोज यादव, गुड्डू कुमार,संतोष यादव,विमल यादव,मुन्शी यादव,सुमिन्दर,भीम यादव सतेंद्र यादव संजीव राम नीतीश कुमार वीरेंद्र राम,गुड्डू राम मुरली यादव,रामाधार राम, यादव,संजीव कुमार यादव राजेश कुमार रामबालक यादव सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हटाये गये बैनर-पोस्टर
एक ही तरह की सेक्स पोजीशन से हो गये हैं बोर तो जानिए सेक्स को रोमांचक बनाने के 6 नए तरीके
सेक्स के दौरान प्राइवेट पार्ट को सील करने से युवक की हुई मौत