मशरक बीआरसी में विद्यालय शिक्षा समिति सचिव/अध्यक्ष,प्रधानाचार्य की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के सभागार में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति के प्रखंड सचिव /अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, लेखापाल संजय कुमार के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय समिति सचिव, अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
इस बैठक में सभी विद्यालयों को कैसे सुनियोजित ढंग से शिक्षा के साथ-साथ विकसित किया जाए इस पर विशेष रुप से चर्चा की गई लेखापाल संजय कुमार ने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से पैसा की निकासी कर विद्यालय में विकास करने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बैठक में सभी प्रधानाचार्य को विद्यालय के छात्र छात्राओं को अच्छी व्यवस्था के साथ शिक्षा देने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़े
नवविवाहिता की हत्या मामले में पति गिरफ्तार
मशरक अंचल अभिलेख भवन और प्रखंड कार्यालय का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण
शेखर जोशी की कहानियों में एक बिम्ब है जो सबसे अलग है- डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव।
सीवान के सरसर गांव में सैकड़ों वर्ष से होते आ रहा है रामलीला
गाजे बाजों के साथ निकली कलशयात्रा: राधाकृष्ण मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा को ले महोत्सव शुरू
शिक्षक दंपती के पुत्र का हुआ सीयूइटी में सलेक्शन, परिजनों में खुशी
क्या देवा मेला अवकाश में भी जारी रहेगा प्रशिक्षण?