मैट्रिक परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले शुभम को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
शिक्षक के साथ साथ अभिभावक पर भी होती है छात्रों को होनहार बनाने की जिम्मेवारी ।
यह बात मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्म पुर के मैट्रिक परीक्षा में 458
अंक लाकर पास हुआ छात्र शुभम कुमार को सम्मानित करने के अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शुक्ल ने कही ।
आंगनबाड़ी सेविका सीमा देवी का पुत्र शुभम कुमार विद्यालय का मेघायू छात्रों में से एक है । गणित में 100 अंक से पास शुभम कुमार को विद्यालय परिवार द्वारा
पाठ्य सामग्री एवं बैग प्रदान कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर शिक्षक अजित कुमार सिंह , रणजीत साहनी , प्रेम कुमार सहित अन्य सभी शिक्षक तथा कई अभिभावक भी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
जलवायु परिवर्तन के चलते घट रहा पक्षियों का आकार.
अगर आपके हौसले बुलंद है तो कुछ भी नहीं असंभव‚ इसे संभव कर दिखाया है गड़ार के चंदन ने
एक अदद ट्राई साईकिल के लिए दिव्यांग छात्र विकास पांच साल से अधिकारियों का कर रहा है गणेश परिक्रमा
देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद के गृह रेलवे स्टेशन जीरादेई बदहालीका रोना रो रहा है